UP Budget Session 2025 Live Updates: सपा ने बाहर तो CM योगी ने विधानसभा में दिखाए तेवर, बोले, मौलवी-मौलाना का प्रदेश नहीं बनने देंगे यूपी को
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2650518

UP Budget Session 2025 Live Updates: सपा ने बाहर तो CM योगी ने विधानसभा में दिखाए तेवर, बोले, मौलवी-मौलाना का प्रदेश नहीं बनने देंगे यूपी को

UP Budget Session 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र मंगलवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ. अवधी, ब्रज-भोजपुरी भाषा के साथ अंग्रेजी भाषा में विधायकों को बात रखे जाने के प्रस्ताव पर समाजवादी पार्टी के विरोध पर सीएम योगी ने कड़े तेवर दिखाए. 20 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे. 

UP Budget Session 2025 Live Updates
LIVE Blog

UP Vidhansabha Budget Session 2025 Live Updates: यूपी विधानमंडल के बजट सत्र का पहला दिन मंगलवार को हंगामेदार रहा. एक ओर मेरठ से सपा विधायक अतुल प्रधान गले और हाथों में बेड़ियां डाले सदन के बाहर दिखे. वहीं सीएम योगी ने अवधी-ब्रज और भोजपुरी भाषा को लेकर समाजवादी पार्टी के विरोध का सदन में करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सपा नेताओं के बच्चे अंग्रेजी स्कूल में पढ़ें और बाकी जनता उर्दू पढ़कर मुल्ला मौलवी बने, हम इसे कठमुल्लों का प्रदेश नहीं बनने देंगे. 20 फरवरी को योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी. 

18 February 2025
18:22 PM

UP Budget LIVE 2025: इन योजनाओं में नंबर वन उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश धार्मिक पर्यटन में देश में शीर्ष स्थान पर है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) के तहत आवास निर्माण में यूपी देश में प्रथम स्थान पर है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू करने में देश में प्रथम स्थान पर 
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 1.85 करोड़ निःशुल्क गैस कनेक्शन देकर देश में प्रथम
पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को सर्वाधिक ऋण देकर देश में प्रथम
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में स्वच्छ शौचालय निर्माण कर उत्तर प्रदेश देश में अव्वल
महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम
ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश अचीवर्स स्टेट
96 लाख से अधिक सूक्ष्म, लघु-मध्यम उद्योगों की स्थापना कर यूपी देश में प्रथम
प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत यूपी 9.57 करोड़ खातों के साथ देश में प्रथम स्थान पर 

16:28 PM

UP Budget LIVE updates: सीएम योगी ने विरोधियों पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की स्थानीय बोलियों—भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को विधानसभा की कार्यवाही में स्थान देने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इन बोलियों को हिंदी की उपभाषाएं मानते हुए सरकार इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार इन भाषाओं के लिए अलग-अलग अकादमियों का गठन कर रही है, ताकि ये समृद्ध हों। ये हिंदी की बेटियां हैं और इन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए। यह सदन केवल विद्वानों के लिए नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग की आवाज को यहां स्थान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी का विरोध कर रहे हैं, वे दरअसल उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के विरोधी हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इनका चरित्र ही दोहरा हो चुका है।

 

16:28 PM

UP Budget LIVE updates: सीएम योगी ने विरोधियों पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की स्थानीय बोलियों—भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को विधानसभा की कार्यवाही में स्थान देने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इन बोलियों को हिंदी की उपभाषाएं मानते हुए सरकार इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार इन भाषाओं के लिए अलग-अलग अकादमियों का गठन कर रही है, ताकि ये समृद्ध हों। ये हिंदी की बेटियां हैं और इन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए। यह सदन केवल विद्वानों के लिए नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग की आवाज को यहां स्थान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी का विरोध कर रहे हैं, वे दरअसल उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के विरोधी हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इनका चरित्र ही दोहरा हो चुका है।

 

15:17 PM

विद्युत सखी योजना के तहत महिलाओं ने प्राप्त की ऐतिहासिक उपलब्धि

यूपी की विद्युत सखी योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 790 करोड़ रुपये का बिजली बिल संग्रह किया है। अब तक इस योजना से जुड़ी महिलाओं ने कुल 1,600 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह कर लिया है। दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में ओटीएस योजना के तहत 303 करोड़ रुपये के बिजली बिल संग्रह पर 3.5 करोड़ रुपये का कमीशन महिलाओं को मिला।  वित्तीय वर्ष 2024 में विद्युत सखी कार्यक्रम के तहत 438 महिलाओं ने ‘लखपति दीदी’ बनने का गौरव प्राप्त किया। इन महिलाओं ने कठिन परिश्रम और आत्मनिर्भरता के दम पर एक नई सफलता हासिल की। चालू वित्त वर्ष में विद्युत सखियों को कुल 10 करोड़ रुपये का कमीशन मिला है। इस सफलता को देखते हुए यूपीएसआरएलएम ने सीईईडब्ल्यू और एसआईआरडी-यूपी के सहयोग से 13,500 नई विद्युत सखियों को प्रशिक्षित किया है, जिससे प्रदेश में 31,000 विद्युत सखियों का कार्यबल तैयार किया जा सके।

13:07 PM

UP Budget LIVE 2025: उर्दू को तालीम की भाषा क्यों न बनाया जाए- मौलाना शहाबुद्दीन रजवी 

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही प्रतिक्रिया दी है. मौलाना ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि विधानसभा के अलावा तमाम स्कूलों और कॉलेजों में अंग्रेजी, हिन्दी, अवधि, के साथ साथ उर्दू की भी तालीम दी जाए, ताकि बच्चे सभी भाषाओं का ज्ञान हासिल कर सकें। मौजूदा समय में अंग्रेजी और अरबी भाषा इंटरनेशनल भाषा के तौर पर जानी जाती है, पूरी दुनिया में लोग इन्हीं दोनों भाषाओं का बोल चाल और लिखने पढ़ने में इस्तेमाल करते हैं, बच्चों की तरक्की के लिए जरूरी है कि सभी भाषाओं क ज्ञान हो।

12:36 PM

UP Budget Session LIVE updates: यूपी में कठमुल्लापन लागू नहीं होने देंगे- सीएम योगी विधानसभा में गरजे
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन ही सपा पर सदन के बाहर और भीतर जोरदार हमला बोला. सदन के बाहर उन्होंने कहा कि विपक्ष हार की हताशा में अपनी कुंठा विधानसभा में न निकाले. सरकार सार्थक चर्चा हर विषय पर कराने को तैयार है. वहीं विधानसभा में जब अवधी, ब्रज भाषा, भोजपुरी समेत क्षेत्रीय भाषाओं में विधायकों द्वारा अपनी बात रखने का मुद्दा आया और समाजवादी पार्टी ने सरकार पर अंग्रेजी थोपने का आरोप लगाया तो सीएम योगी के तीखे तेवर नजर आए. उन्होंने कहा, ये क्या उर्दू पढ़ाएंगे, मौलवी बनाएंगे, हम प्रदेश में कठमुल्लापन को हावी नहीं होने देंगे.

fallback

12:20 PM

UP Budget Session 2025 LIVE: राज्यपाल के अभिभाषण में छाया महाकुंभ

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल के बजट सत्र के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया. उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन का उल्लेख किया.  राज्यपाल ने कहा कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत अब तक 55 करोड़ श्रद्धालु संगम की पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. राज्यपाल ने मौनी अमावस्या पर भगदड़ की घटना पर शोक प्रकट किया. राज्यपाल ने कहा कि महाकुंभ प्रयागराज 2025 में 22 जनवरी 2025 को कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक भी हुई.

fallback

12:18 PM

UP Budget Session LIVE: परिवहन मंत्री ने सपा को घेरा
सदन में हुए हंगामे को लेकर सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसीलिए बार-बार उनके नंबर भी कम होते जा रहे हैं  हो हंगामे के चलते जब विधानसभा चलेगा तभी जनता के मुद्दों पर बात की जाएगी

11:34 AM
UP Budget Session 2025 Live Updates: 12 बजे तक यूपी विधासभा स्थगित
12 बजे तक यूपी विधासभा स्थगित की गई. हंगामे के बाद अभिभाषण बीच में ही रोक कर चली गई. सपा नेताओं ने हंगामा किया. 10 मिनट का ही हो पाया अभिभाषण.
11:14 AM

UP Budget Session 2025 Live Updates: हथकड़ी और बेड़ियां डालकर पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान
लखमऊ सपा विधायक अतुल प्रधान हाथ में हथकड़ी लगाकर और गले में बेड़ियां डालकर विधानसभा पहुंचे। अमेरिका से भारतीय नागरिकों को हथकड़ी डालकर भेजने समेत कई मुद्दे पर सरकार का विरोध.

 

11:00 AM

UP Budget Session 2025 Live Updates: अभिभाषण का विरोध करेगी सपा
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण का सपा विरोध करेगी.

 

10:58 AM

UP Budget Session 2025 Live Updates:  राज्यपाल का होगा अभिभाषण
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का कुछ ही देर में अभिभाषण होगा. इसके बाद कार्यवाही शुरू होगी.
 

 

09:44 AM

UP Budget Session 2025 Live Updates: बजट सत्र पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान

 

09:20 AM

UP Budget Session 2025 Live Updates: बजट सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 

09:13 AM

UP Budget Session 2025 Live Updates: 11 बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही
यूपी सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. इसमें विधान सभा और विधान परिषद के सदस्य मौजूद रहेंगे. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद अध्यादेश, अधिसूचना आदि सदन के पटल पर रखे जाएंगे.

 

08:49 AM

UP Budget Session 2025 Live Updates: राज्यपाल करेंगे  संयुक्त सदन को संबोधित
यूपी विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सदन को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहले दिन संबोधित करेंगी.

 

08:33 AM

UP Budget Session 2025 Live Updates: 20 फरवरी को पेश होगा बजट
बीते दिन हुई बैठक में विधानसभा के एजेंडे पर चर्चा में तय हुआ कि सरकार 20 फरवरी को बजट पेश करेगी.

 

08:15 AM

UP Budget Session 2025 Live Updates: सीएम योगी ने की सकारात्मक चर्चा की अपील
सर्वदलीय बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों से जनहित के मुद्दों को सदन में रखने और स्वस्थ चर्चा की अपील की. अध्यक्ष सतीश महाना ने भी सदन के संचालन के लिए सभी दलों का सहयोग मांगा.

 

07:49 AM

UP Budget Session 2025 Live Updates: हंगामेदार होगा बजट सत्र
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। विपक्षी दल जहां सरकार को महाकुंभ हादसा, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे घेरने की रणनीति तैयार कर रहा है.

 

07:30 AM

UP Budget Session 2025 Live Updates: इन भाषाओं में रख सकेंगे सदन में बात
यूपी विधानसभा में सदस्य अब अवधी,भोजपुरी,बुंदेली और ब्रज बोली में भी अपनी बात कह सकेंगे।इसका अनुवाद किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष की नई पहल.

 

07:20 AM

UP Budget Session 2025 Live Updates: कब तक चलेगा यूपी बजट सत्र
18 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा बजट सत्र। बीच में 5 दिन अवकाश भी रहेगा।

Trending news