UP Budget Session 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र मंगलवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ. अवधी, ब्रज-भोजपुरी भाषा के साथ अंग्रेजी भाषा में विधायकों को बात रखे जाने के प्रस्ताव पर समाजवादी पार्टी के विरोध पर सीएम योगी ने कड़े तेवर दिखाए. 20 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे.
Trending Photos
UP Vidhansabha Budget Session 2025 Live Updates: यूपी विधानमंडल के बजट सत्र का पहला दिन मंगलवार को हंगामेदार रहा. एक ओर मेरठ से सपा विधायक अतुल प्रधान गले और हाथों में बेड़ियां डाले सदन के बाहर दिखे. वहीं सीएम योगी ने अवधी-ब्रज और भोजपुरी भाषा को लेकर समाजवादी पार्टी के विरोध का सदन में करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सपा नेताओं के बच्चे अंग्रेजी स्कूल में पढ़ें और बाकी जनता उर्दू पढ़कर मुल्ला मौलवी बने, हम इसे कठमुल्लों का प्रदेश नहीं बनने देंगे. 20 फरवरी को योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी.