IPL 2025: लखनऊ में होगी धोनी, रोहित-विराट के चौके-छक्कों की बारिश, इकाना में खेले जाएंगे IPL के 7 धमाकेदार मैच
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2649414

IPL 2025: लखनऊ में होगी धोनी, रोहित-विराट के चौके-छक्कों की बारिश, इकाना में खेले जाएंगे IPL के 7 धमाकेदार मैच

IPL 2025 Lucknow Matches Schedule: क्रिकेट फैंस को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रोहित शर्मा, धोनी से लेकर विराट कोहली के चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी. LSG  टीम कुल 7 मुकाबले यहां खेलेगी. देखें पूरा शेड्यूल.

IPL 2025 Lucknow Matches Schedule

IPL 2025 Lucknow Matches: क्रिकेट प्रेमियों को टी-20 की धमाकेदारी लीग आईपीएल का बेसब्री से इंतजार था, जिसका शेड्यूल सामने आ चुका है. यूपी के क्रिकेटप्रेमी भी लखनऊ में आईपीएल मैचों का स्टेडियम से लुत्फ उठा सकेंगे. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम सात मैच घरेलू मैदान पर खेलेगी. LSG की कमान टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत के हाथों में होगी.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कब-कब होंगे IPL के मैच?
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम कुल सात मुकाबले अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेलेगी. इसकी शुरुआत 1 अप्रैल से होगी, इसके बाद 4 अप्रैल, 12 अप्रैल, 14 अप्रैल, 22 अप्रैल, 9 मई और 18 मई को मैच खेले जाएंगे. यानी क्रिकेट फैंस आईपीएल के हाईवोल्टेज मुकाबलों को एक बार फिर इकाना स्टेडियम में देख पाएंगे.

पंत संभालेंगे LSG की कमान
एलएसजी की कमान टीम इंडिया के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत को मिली है. पंत को ऑक्शन में LSG ने रिकॉर्ड ₹27 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले महीने ही कप्तान नियुक्त किया था. पंत के अलावा टीम में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श, दक्षिण अफ्रीकी स्टार एडेन मार्करम, डेविड मिलर के साथ आकाशदीप, आवेश खान, अब्दुल समद जैसे कई बेहतरीन प्लेयर्स को शामिल किया गया है.

इन हाईवोल्टेज मैचों पर रहेगी नजर
इकाना में होने वाले सात मैचों में सबसे ज्यादा नजरें तीन हाईवोल्टेज मुकाबलों पर सबसे ज्यादा नजरें होंगी. जो LSG की टीम मुंबई इंडियंस , चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ खेलेगी.

लखनऊ में आईपीएल मुकाबलों का शेड्यूल
4 अप्रैल - एलएसजी बनाम पंजाब किंग्स
12 अप्रैल - एलएसजी बनाम गुजरात टाइटंस
14 अप्रैल - एलएसजी बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स
22 अप्रैल - एलएसजी बनाम दिल्ली कैपिटल
09 मई- एलएसजी बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
18 मई- एलएसजी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

तैयारियों में जुटी टीम
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान एलएसजी के मेंटोर हैं. बीते चार से सात फरवरी के बीच में इकाना में ट्रेनिंग कैंप में  उन्होंने खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस करीब से देगी और महत्वपूर्ण टिप्स दिए. टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंग हैं जबकि सहायक कोज का जिम्मा विजय दहिया और लांस क्लूजनर संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Noida Film City: ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग सेट में पहाड़, झील-झरने सब होंगे, महाकुंभ के बाद सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

Trending news