Barabanki News: बाराबंकी में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मसीहुद्दीन नामक युवक को सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी का वीजा देकर भेजा गया था, लेकिन वहां उसे मानसिक अस्पताल में सफाईकर्मी बनाया गया. पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
Trending Photos
Barabanki News: बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवक मसीहुद्दीन को ड्राइवर की नौकरी का वीजा देकर सऊदी अरब भेजा गया था. लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मानसिक अस्पताल में सफाई और देखभाल का काम करने पर मजबूर किया गया. पीड़ित ने मारपीट और धन वसूली के बाद किसी तरह भारत वापस लौटकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
ड्राइवर के जगह बना सफाईकर्मी
मसीहुद्दीन पुत्र वजीहुद्दीन, निवासी दतौली, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 अक्टूबर को फरहत नामक एजेंट ने 1.5 लाख रुपये लेकर सऊदी अरब में बस ड्राइवर की नौकरी दिलाने का वादा किया था. लेकिन सऊदी पहुंचने पर उसे धोखे का अहसास हुआ. उसे मानसिक अस्पताल में सफाईकर्मी और देखभाल के काम पर लगाया गया. विरोध करने पर फरहत के भाई रफत, जो वहीं काम करता था, ने उसके साथ मारपीट की और भारत वापस भेजने के लिए 45 हजार रुपये की मांग की.
जैसे-तैसे पहुंचा भारत
पैसे देने के बावजूद उसे वापस नहीं भेजा गया और जबरन काम करवाया गया. मानसिक और शारीरिक शोषण से त्रस्त मसीहुद्दीन ने सऊदी में अपने रिश्तेदारों से संपर्क किया. उनकी मदद से वह किसी तरह भारत लौट सका. वापस आकर उसने जहांगीराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने की लोगों से अपील
थाना प्रभारी अभय कुमार मौर्य ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने कहा कि इस तरह के मामलों में ठगी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी ताकि लोगों को आर्थिक और मानसिक शोषण से बचाया जा सके. विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी के बढ़ते मामलों ने युवाओं की परेशानियों को बढ़ा दिया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे विदेश में नौकरी के लिए किसी भी एजेंट पर आंख मूंदकर भरोसा न करें और पूरी जानकारी हासिल करें.
यह भी पढ़ें : Lucknow Video: शादी में खाने से टोका तो लखनऊ विवि के छात्रों ने किया बवाल, बारातियों को पीट डाला
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!