CM Yogi Adityanath: सीएम योगी शनिवार को दिल्ली पहुंचे, जहां वे भाजपा संगठन चुनाव से संबंधित बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह और चुनाव अधिकारी महेंद्र नाथ पांडे भी शामिल होंगे.
Trending Photos
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली पहुंचे. सीएम योगी गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. सीएम योगी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मिजोरम के नवनियुक्त राज्यपाल वीके सिंह को महाकुंभ में आमंत्रित किया है. योगी कल भाजपा के संगठन चुनाव से जुड़ी अहम बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, और चुनाव अधिकारी महेंद्र नाथ पांडे भी शामिल होंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी प्रदेशों के अध्यक्ष और संगठन मंत्री भी शामिल होंगे. इस बैठक में भाजपा संगठन की आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी, जिससे पार्टी की कार्यवाहियों को लेकर अहम निर्णय लिए जाएंगे.
इसे भी पढे़ं: यूपी में बिजली निजीकरण के खिलाफ आंदोलन तेज, विद्युतकर्मियों ने किया नए साल पर बड़ा ऐलान