मथुरा में बनारस जैसे विशाल डेयरी प्लांट को मंजूरी, शाहजहांपुर बनेगा 29वां प्राधिकरण.. योगी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को हरी झंडी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2633806

मथुरा में बनारस जैसे विशाल डेयरी प्लांट को मंजूरी, शाहजहांपुर बनेगा 29वां प्राधिकरण.. योगी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को हरी झंडी

UP Cabinet Decisions: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को यूपी कैबिनेट बैठक हुई. इसमें 12 प्रस्ताव मंजूर हुए हैं. इसमें आबकारी नीति में बदलाव से लेकर शाहजहांपुर को 29वां प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव शामिल है.

 

UP Cabinet Decision

UP Cabinet Decisions News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 12 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. इसमें प्रदेश की आबकारी नीति में बदलाव से लेकर मथुरा में डेयरी प्लांट की स्थापना, 13 प्राचीन धरोहरों को संवारने से लेकर शाहजहांपुर को 29वां प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव शामिल है. आइए जानते हैं यूपी कैबिनेट ने किन प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई है.

KGMU ट्रामा सेंटर में बढ़ेंगे 500 बेड
केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में 500 बेड बढ़ाने का फैसला लिया गया है. ट्रामा सेंटर विस्तार व पेशेंट यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स बनाए जाने पर कुल 272.97 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. अभी ट्रामा सेंटर में कुल 460 बेड हैं. बुधवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी. चिकित्सा शिक्षा विभाग के इस महत्वपूर्ण निर्णय से प्रदेश भर के मरीजों को लाभ मिलेगा.

मथुरा में डेयरी प्लांट की होगी स्थापना
मथुरा में प्रस्तावित नवीन ग्रीनफील्ड डेयरी प्लांट की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एक लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाले प्लांट को मंजूरी दी गई है. इस प्लांट की स्थापना से मथुरा और आसपास के दूध उत्पादक किसानों को अच्छी कीमत मिलेगी और आम जनता को शुद्ध दूध व दूध से बने उत्पाद उपलब्ध होंगे.

शाहजहांपुर बनेगा 29वां प्राधिकरण
योगी सरकार शाहजहांपुर को प्रदेश का 29वां विकास प्राधिकरण बनाएगी. इससे संबंधित आवास विभाग के प्रस्ताव को बुधवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. प्रस्ताव के मुताबिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में शहर के अलावा 32 ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा. आवास विभाग जल्द ही प्राधिकरण गठन की अधिसूचना जारी करेगा.

परिवहन की अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण नियमावली मंजूरी
परिवहन की अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण नियमावली को कैबिनेट की बैठक मंजूरी मिल गई. इससे यूपी में जल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा.

संवारी जाएंगी 13 प्राचीन धरोहरें
प्रदेश के 13 प्राचीन धरोहरों व किलो को रिसोर्ट, होटल, शादी गृह होमस्टे के रूप में विकसित किया जाएगा. इनका सांस्कृतिक संरक्षण करते हुए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत विकास होगा. कैबिनेट ने इससे संबंधित प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है.

खरीदे जाएंगे 51 हजार टैबलेट
प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में टैबलेट निर्धारित संख्या में उपलब्ध कराने के लिए 51 हजार से अधिक और टैबलेट खरीदे जाएंगे। इसकी खरीद में आने वाला अतिरिक्त खर्च 14.68 करोड़ बेसिक शिक्षा विभाग वहन करेगा. विभाग के इस प्रस्ताव को बुधवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी.

SGPGI निदेशक नियुक्ति नियमावली बदली
एसजीपीजीआई के निदेशक की नियुक्ति की नियमावली में बदलाव होगा। अब 68 साल की उम्र तक निदेशक की नियुक्ति हो सकेगी. राज्यपाल निदेशक को सेवा विस्तार दे सकेंगी. इस प्रस्ताव को बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है. अब तक निदेशक की अधिकतम उम्र 65 साल है.

डायल 112 के लिए 469 वाहनों को खरीदने का प्रस्ताव मंजूर
कैबिनेट ने यूपी 112 परियोजना के दूसरे चरण के तहत 469 वाहनों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. बता दें कि यूपी 112 के दूसरे चरण के तहत वाहनों का बेड़ा बढ़ाया जाना है. इनकी संख्या 4800 से बढ़ाकर 6278 करने के लिए विभिन्न चरणों में दोपहिया 189 और चार पहिया 280 एसयूवी वाहनों (41 इनोवा, 239 स्कार्पियों) की खरीद की जा रही है.

UP New Excise Policy: देसी स्टाइल में बिकेगी अंग्रेजी शराब, 60-90 एमएल के पैक मिलेंगे, जानें यूपी आबकारी नीति में बड़े बदलाव

UP Cabinet Decision: यूपी में शराब की दुकानें लॉटरी सिस्टम से जारी होंगी, आबकारी नीति को कैबिनेट की मंजूरी

 

 

Trending news