महाराष्ट्र में भी गरजेंगे सीएम योगी, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में यूपी के चार नेता
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2490113

महाराष्ट्र में भी गरजेंगे सीएम योगी, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में यूपी के चार नेता

CM Yogi News: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत सीएम योगी का भी नाम है. आइये जानते हैं कौन कब चुनाव प्रचार करने पहुंच रहे हैं.

महाराष्ट्र में भी गरजेंगे सीएम योगी, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में यूपी के चार नेता

BJP News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में प्रचार की कमान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी सौंपी गई है. भाजपा की ओर से शनिवार को जारी स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम योगी सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कुल 40 प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं. इस सूची में सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री मोदी का है, जो 7 से 14 नवंबर के बीच महाराष्ट्र में 10 विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में योगी समेत कई मुख्यमंत्री
इसके साथ ही, इस सूची में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों का नाम भी जोड़ा गया है. इनमें गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल हैं. केंद्रीय मंत्रियों में भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव के साथ शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल और ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी इस सूची में स्थान दिया गया है. 

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी प्रदेश के अन्य प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ स्टार प्रचारकों में शामिल किए गए हैं. इस सूची में महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे, पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, उदयनराजे भोसले, विनोद तावड़े, आशीष शेलार, पंकजा मुंडे, चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, राधाकृष्ण विखे-पाटिल, गिरीश महाजन और रवींद्र चव्हाण जैसे कई प्रभावशाली नाम शामिल हैं. 

कुल मिलाकर, महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा की पूरी कोशिश है कि यह मजबूत स्टार प्रचारकों की टीम हर क्षेत्र में प्रचार की गति को बढ़ाए और पार्टी के लिए अधिक से अधिक समर्थन जुटाएं.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी देखें: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का झाड़ू लगाते हुए वीडियो वायरल, गोमती तट पर छठ की तैयारियों का लिया जायजा

 

Trending news