Pryagraj News: महाकुंभ मेले के चलते प्रयागराज देश ही नहीं दुनिया भर में मशहूर है. लेकिन यहां महाकुंभ के अलावा भी कई दर्शनीय, धार्मिक, और ऐतिहासिक स्थल हैं, जिन्हें अब आप मात्र 2 हजार रुपये में घूम सकते हैं. यूपी पर्यटन विभाग ने शुरू किया है हेरीटेज टूर पैकेज.
Trending Photos
Prayagraj Mahakumbh 2025: ज्यादातर लोग प्रयागराज को संगम नगरी महाकुंभ के रूप में जानते हैं लेकिन यहां की हर गली और क्षेत्र अध्यात्म, इतिहास और संस्कृति की अनोखी कहानी कहता है जिससे इस शहर का महत्व और बढ़ जाता है. इन दिनों महाकुंभ के चलते यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में सैलानी आ रही हैं इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने "हेरीटेज टूर" शुरू किया है. यह टूर 13 जनवरी से शुरू हुआ है और इसे ऑनलाइन बुकिंग के जरिए केवल 2020 रुपये में बुक किया जा सकता है. बुकिंग के www.upstdc.co.in पर जाएं.
यात्रा का विवरण
हेरीटेज टूर प्रतिदिन सुबह 7 बजे होटल इलावर्त से शुरू होकर शाम 6 बजे वहीं समाप्त होती है. इस यात्रा की शुरुआत त्रिवेणी संगम के दर्शन से होती है, जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम होता है. इसके बाद श्रद्धालु अक्षयवट कॉरिडोर, इलाहाबाद किला, अक्षयवट वृक्ष, और बड़े हनुमान मंदिर का भ्रमण करते हैं.
सुबह 11 बजे भारद्वाज आश्रम और ऋषि भारद्वाज की तपोस्थली के दर्शन कराए जाते हैं. इसके बाद चंद्रशेखर आजाद पार्क, जिसे पहले अल्फ्रेड पार्क कहा जाता था, का दौरा कराया जाता है. यहां महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की स्मृतियां जीवंत हो उठती हैं.
दोपहर के भोजन के बाद टूर श्रृंगवेरपुर धाम के लिए प्रस्थान करता है. यह वह स्थान है, जहां भगवान राम, सीता और लक्ष्मण ने वनवास के दौरान निषादराज से भेंट की थी. यहां रामघाट, महादेव मंदिर और रामशयन आश्रम का दर्शन कराया जाता है.
श्रृंगवेरपुर भ्रमण के बाद टूर शाम 6 बजे होटल इलावर्त पर समाप्त होता है. इस यात्रा के दौरान पर्यटक स्थानीय हस्तशिल्प, खिलौने और परिधानों की खरीदारी का आनंद भी ले सकते हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Prayagraj Mahakumbh News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में अब बुलट रानी, 2000 किमी की यात्रा कर दे रहीं "आओ कुंभ नहाओ" का संदेश
ये भी पढ़ें : महाकुंभ का सबसे बड़ा स्नान कब, प्रयागराज में समा जाएगी 120 देशों की आबादी, यूपी सरकार-रेलवे कर रहे महा इंतजाम