Swami Ananta Giri journey: करोड़ों की परफ्यूम इंडस्ट्री को लात मार, युवओं को नशे से की दूर, बहुत ही रोचक है स्वामी अनंता गिरी की कहानी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2627127

Swami Ananta Giri journey: करोड़ों की परफ्यूम इंडस्ट्री को लात मार, युवओं को नशे से की दूर, बहुत ही रोचक है स्वामी अनंता गिरी की कहानी

Kumbh Mela 2025: पंजाब के जालंधर की रहने वाली स्वामी अनंता गिरी ने अपने जीवन में गहरे दुख और संघर्षों का सामना करने के बाद आध्यात्मिकता की राह पकड़ी. उनके पति ड्रग्स की लत के शिकार थे, जिससे उनकी सोचने-समझने की क्षमता खत्म हो गई थी. इस घटना ने स्वामी अनंता गिरी के जीवन की दिशा बदल दी और वे आध्यात्मिक मार्ग पर अग्रसर हो गईं.

Swami Ananta Giri journey: करोड़ों की परफ्यूम इंडस्ट्री को लात मार, युवओं को नशे से की दूर, बहुत ही रोचक है स्वामी अनंता गिरी की कहानी

Kumbh Mela 2025: पंजाब के जालंधर की रहने वाली स्वामी अनंता गिरी ने अपने जीवन में गहरे दुख और संघर्षों का सामना करने के बाद आध्यात्मिकता की राह पकड़ी. उनके पति ड्रग्स की लत के शिकार थे, जिससे उनकी सोचने-समझने की क्षमता खत्म हो गई थी. इस घटना ने स्वामी अनंता गिरी के जीवन की दिशा बदल दी और वे आध्यात्मिक मार्ग पर अग्रसर हो गईं.

विद्या साधना शुरू की

गुरु श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी चरणाश्रित गिरि जी महाराज से दीक्षा लेकर उन्होंने श्री विद्या साधना शुरू की, जिसमें हजारों मंत्र और उनके गहरे रहस्य छिपे हुए हैं. इस मार्ग पर चलने से पहले उन्होंने करोड़ों की परफ्यूम इंडस्ट्री छोड़ दी. इसके बाद 10,000 से अधिक युवकों को नशे से दूर कर सनातन की राह दिखाई.

नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं के लिए बड़ा अभियान चलाया है

स्वामी अनंता गिरी ने नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं के लिए एक बड़ा अभियान चलाया. उन्होंने 10,000 से अधिक युवाओं को नशे से दूर कर उन्हें सनातन धर्म की ओर मोड़ा. उनके मार्गदर्शन में 200 से ज्यादा युवा न केवल भारत में, बल्कि कनाडा और न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी सफलतापूर्वक व्यवसाय कर रहे हैं.

बच्चों को कर रही हैं जागरुक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से स्वामी अनंता गिरी इस बार महाकुंभ में स्वर योग के माध्यम से बच्चों को जागरूक कर रही हैं. वे बच्चों को गायत्री मंत्र, अग्निहोत्र और स्वर विज्ञान के जरिए उनके भीतर छिपी ऊर्जा को जागृत करने का काम कर रही हैं. स्वर विज्ञान के अनुसार सांस के माध्यम से भविष्य की घटनाओं का अनुमान लगाया जा सकता है और उन्हें नियंत्रित भी किया जा सकता है.

स्वर विज्ञान का रहस्य माता पार्वती

स्वामी अनंता गिरी के अनुसार स्वर योग की यह विद्या भगवान शिव और माता पार्वती के संवादों से प्रेरित है. ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव ने स्वर विज्ञान का रहस्य माता पार्वती को बताया था. स्वामी अनंता गिरी इसी प्राचीन विद्या के माध्यम से युवाओं को आत्म-जागृति और मानसिक संतुलन की कला सिखा रही हैं. स्वामी अनंता गिरी 5 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेष रूप से काम करती हैं.

ऐसे कार्यक्रम होते हैं आयोजित

उनके संस्थान के माध्यम से स्कूलों में मेडिटेशन, हवन, अग्निहोत्र जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे बच्चे अपनी जड़ों से जुड़ सकें. ऋषिकेश स्थित स्वर योग पीठ के माध्यम से स्वामी अनंता गिरी अपने आध्यात्मिक अभियानों का संचालन करती हैं. वह युवाओं को न केवल आध्यात्मिक ज्ञान देती हैं, बल्कि उन्हें प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी देती हैं, जैसे ड्राइविंग, पिज्जा बनाना, मोमोज बनाना समेत तमाम काम, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें.

सिखाती हैं नाड़ी विज्ञान देखना

साथ ही युवाओं को प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए वह नाड़ी विज्ञान भी सिखाती हैं. स्वामी अनंता गिरी का उद्देश्य नशा मुक्त समाज का निर्माण और युवाओं को उनके सनातन मूल्यों से जोड़ना है. उनका यह प्रयास न केवल युवाओं के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है.

ये भी पढ़ें- पूज्य संतों के धैर्य के आगे विफल हुए सनातन के विरोधी, सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा

Trending news