Kumbh Mela 2025: प्रयागराज दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाकुंभ नगर के सेक्टर-5 स्थित भारत सेवाश्रम के शिविर में भी गए, जहां उन्होंने सेवाश्रम के साधु-संतों से मुलाकात की. साधु-संतों ने महाकुंभ में उनके द्वारा किए जा रहे सामुदायिक और सेवा के कार्यों की जानकारी सीएम योगी से साझा की.
Trending Photos
Kumbh Mela 2025: प्रयागराज दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाकुंभ नगर के सेक्टर-5 स्थित भारत सेवाश्रम के शिविर में भी गए, जहां उन्होंने सेवाश्रम के साधु-संतों से मुलाकात की. साधु-संतों ने महाकुंभ में उनके द्वारा किए जा रहे सामुदायिक और सेवा के कार्यों की जानकारी सीएम योगी से साझा की.
निस्वार्थ भाव से समाज में सेवा
सीएम योगी ने कहा कि भारत सेवाश्रम 100 से अधिक वर्षों से निस्वार्थ भाव से समाज में सेवा का कार्य कर रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके गुरु स्वामी अवैद्यनाथ और भारत सेवाश्रम के संत स्वामी असीमानंद जी ने साथ-साथ समाज सेवा का लंबा समय बिताया था.
सीएम ने की धार्मिक संगठनों से मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में सनातन को आगे ले जाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील विभिन्न संप्रदायों के साधु-संतों के साथ सामुदायिक और गरीबों की सेवा में लगे धार्मिक और आध्यात्मिक संगठनों से भी मुलाकात की.
साधु-संतों से की बातचीत
आयोजन की अगुवाई कर रहे भारत सेवाश्रम के स्वामी आत्मजानंद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने शिविर में भारत सेवाश्रम के संस्थापक स्वामी प्रणवानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनकी आरती भी की. इस अवसर पर सीएम योगी ने वहां मौजूद साधु-संतों से बातचीत भी की.
सेवा कार्यों की ली जानकारी
सीएम योगी के शिविर आगमन पर भारत सेवाश्रम के संतों ने महाकुंभ में उनके धार्मिक संगठन द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी भी साझा की. भारत सेवाश्रम के महाकुंभ प्रभारी स्वामी भास्करानंद ने बताया कि भारत सेवाश्रम मानव सेवा के साथ नारायण सेवा का कार्य करने वाला एक हिंदू धार्मिक और आध्यात्मिक संगठन है, जो मानवीय कार्यों पर केंद्रित है.
संगम के किनारे लिया था संन्यास
उन्होंने बताया कि 1917 में इसकी स्थापना करने वाले पंडित संत आचार्य स्वामी प्रणवानंद महाराज ने माघ के महीने में इसी संगम के किनारे संन्यास लिया था, इसलिए इस संगम की धरती और महाकुंभ का इस आध्यात्मिक संगठन से खास संबंध है. स्वामी प्रणवानंद जी ने माघी पूर्णिमा के ही दिन संगठन की नींव रखी और उसका नाम भारत सेवाश्रम संघ रखा गया.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी के पक्ष में उतरे बाबा रामदेव, साधु-संत CM के लिए न करें ऐसा काम