महाकुंभ के कुछ घंटों में बना रिकॉर्ड, 40 लाख ने किया स्नान, किला घाट से संगम घाट तक श्रद्धालुओं का सैलाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2598710

महाकुंभ के कुछ घंटों में बना रिकॉर्ड, 40 लाख ने किया स्नान, किला घाट से संगम घाट तक श्रद्धालुओं का सैलाब

Paush Purnima Snan News: पौष पूर्णिमा पर स्नान के साथ भव्य-दिव्य महाकुंभ का आगाज हो गया है.  कुछ ही घंटों के भीतर लाखों लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. पौष पूर्णिमा पर्व पर 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान है. 

Paush Purnima Snan

Paush Purnima Snan: आज पौष पूर्णिमा पर स्नान के साथ भव्य-दिव्य महाकुंभ का आगाज हो गया है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं.  पौष पूर्णिमा पर्व पर 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान है. ब्रह्ममुहुर्त से ही श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी की पावन जलधारा में आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर दिया. पूरे दिन भर संगम तट के अलग अलग घाटों पर स्नान चलेगा.

घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम
घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से जल पुलिस और एनडीआरएफ की तैनाती की गई है. स्नान घाटों पर गंगा और यमुना के जलधारा में डीप वाटर बैरिकेटिंग भी की गई है. गंगा और यमुना के तट पर कुल 12 किलोमीटर में स्नान घाट बनाए गए हैं. आज पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से ही महाकुंभ में पवित्र कल्पवास की शुरुआत भी होगी. कल यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर सभी 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे.

पौष पूर्णिमा से पहले 50 लाख ने लगाई डुबकी
बता दें कि महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया. रविवार को लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई. बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ ही पुरुषों, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने संगम में डुबकी लगाई. इस बार महाकुम्भ में 45 करोड़ से ज्यादा लोगों के संगम में स्नान करने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 Shahi Snan Live: महाकुंभ का भव्य शुभारंभ, पहले शाही स्नान में डुबकी लगाएंगे लाखों श्रद्धालु

यह भी पढ़ें- स्नान के साथ महाकुंभ की शुरुआत, संगम में अमृत स्नान के बाद जरूर करें ये दो काम

 

 

Trending news