Kumbh Mela 2025: आज पहले दिन श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया. खबर लिखे जाने तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अब तक करीब 60 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रयागराज में हो रही है.
संस्कृति का गर्व, महाकुम्भ पर्व आज पौष पूर्णिमा के अमृत स्नान से आरंभ हो गया. सूर्योदय के पहले से ही संगम तट पर लाखों श्रद्धालु विश्व के सबसे बड़े समागम में भागीदार बन रहे हैं. ठंड का प्रतिकूल मौसम भी श्रद्धालुओं के अमृत स्नान के निश्चय को नहीं डिगा सका. लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा कर अपनी परंपराओं का पालन किया.
संगम तट पर सूर्योदय से पहले ही लाखों श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान कर पुण्यलाभ कमाया. इस दौरान देखने से ऐसा लगा कि भारत की प्राचीन संस्कृति का विहंगम दृश्य आज मां गंगा के तटों पर जीवंत हो उठा है. विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम में श्रद्धालु पूर्ण उत्साह और उमंग के साथ भागीदार बन रहे हैं.
भजन-कीर्तन और प्रभु को याद करते हुए मां गंगा के तटों पर श्रद्धालुओं का विशाल समागम मौजूद है. यहां पहुंचे श्रद्धालु अपनी संस्कृति और परंपराओं का पालन कर रहे हैं. देखने के बाद ऐसा लग रहा है मानो भारत की सदियों पुरानी परंपरा आज एक बार फिर से संगम तटों पर फिर से जीवंत हो चला है.
महाकुम्भ के प्रथम स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में अपार श्रद्धा और उत्साह देखा जा है. बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए गंगा-मैया के गीत गाते हुए संगम की ओर पहुंचे थे. ऐसा लग रहा था मानों वहां मौजूद हर श्रद्धालु प्रथम स्नान का गवाह बनना चाह रहा हो.
आज पहले दिन श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया. खबर लिखे जाने तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अब तक करीब 60 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रयागराज में हो रही है. सभी फोटो महाकुंभ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @MahaKumbh_2025 से लिया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़