दरअसल, अभी तक इकाना स्टेडियम में मैच होने के दौरान शहीद पथ पर लंबा जाम लग जाता था. इतना ही नहीं त्योहारों पर प्लासियो, लुलु मॉल घूमने वालों के चलते भी अक्सर शहीद पथ जाम हो जाता था.
ऐसे में लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता था. वाहनों की लंबी कतारें लग जाती थीं. अब पीडब्ल्यूडी शहीद पथ पर 70 मीटर लंबा फोर लेन फ्लाईओवर बनाने जा रहा है.
फोर लेन का फ्लाईओवर मेदांता अस्पताल के पास से शुरू होगा और दूसरी ओर निलमथा जाने वाली रोड तक जाएगा. बाद में इसे और आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
अक्सर लोग स्टेडियम, माल, मेदांता अस्पताल जब आते हैं तो सर्विस लेन पर उतरने के बाद यू टर्न होकर शहीद पथ पर चढ़ना पड़ता है.
अब शहीद पथ पर चढ़ने के दो विकल्प होंगे. पहला वह अंडर पास से शहीद पथ पर चढ़ सकेंगे दूसरा फ्लाईओवर से.
इससे शहीद पथ पर चलने वाले 25 हजार वाहनों का लोड भी बंट जाएगा. शहीद पथ पर प्रस्तावित चार लेन फ्लाईओवर के जरिए लोग दाएं और बाएं आ जा सकेंगे.
फोरलेन फ्लाईओवर का डिजाइन बनाकर शासन को भेज दिया गया है. वहां से मंजूरी मिलने का इंतजार है. मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा.
शासन से मंजूरी मिलते ही फ्लाईओवर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. इसे बनाने में ढाई करोड़ खर्च होंगे. यह अनुमानित लागत है. बजट कम और ज्यादा भी हो सकता है.
इसके बनने से निलमथा व छावनी का एक बड़ा क्षेत्र भी सीधे शहीद पथ से जुड़ जाएगा. लाखों लोगों को रोजाना आने-जाने में आसानी हो जाएगी. कई और आसपास के इलाकों को फायदा होगा.
इसके अलावा एक फ्लाईओवर जी 20 रोड से शालीमार वन वर्ल्ड की ओर प्रस्तावित है. इसे लेकर डिजाइन आदि पर काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही इसका प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.