Kumbh Mela 2025: जब से कुंभ मेले की शुरुआत हुई है तब से हर दिन लाखों-लाख की संख्या में श्रद्धालु कुंभ मेले में पहुंच रहे हैं और पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 38 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. स्नान करने वाले श्रद्धालु मेले में हुई व्यवस्था की तारीफ करते दिखे.
Trending Photos
Kumbh Mela 2025: 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देशभर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. महाकुंभ में अब तक करीब 38 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है. माना जा रहा है कि जल्द ही यह संख्या 40 करोड़ तक पहुंच जाएगी और एक विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज होगा. इस बीच, संगम के तट पर आस्था की डुबकी लगाने वाले कुछ श्रद्धालुओं ने कहा कि यहां की व्यवस्था शानदार है. किसी प्रकार से कोई परेशानी नहीं हुई है.
मेले की व्यवस्थाएं बेहतरीन
महाकुंभ में मध्य प्रदेश से आई आरती ने बताया कि कुंभ मेले की व्यवस्थाएं बेहतरीन हैं और यहां किसी भी चीज का डर नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी है और हमें सभी को बहुत मदद मिली है. संगम में स्नान की भी इतनी अच्छी व्यवस्था है कि कोई भी व्यक्ति पूरी तरह से डुबकी लगा सकता है. श्रद्धालु शिवराज ने कहा कि यहां पर पीएम मोदी और सीएम योगी की वजह से बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है.
क्या कहते हैं तेलंगाना के श्रद्धालु
तेलंगाना से आए हनुमंत राव भी सुविधाओं से हतप्रभ और खुश हैं. उन्होंने कहा, " सुखद एहसास है, सोचा नहीं था कि ऐसी व्यवस्था होगी. हम परिवार के साथ तेलंगाना से आए हैं. अच्छा लगा जब देखा कि देश के प्रधानमंत्री संगम में डुबकी लगा रहे हैं. पीएम मोदी ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. हम धन्यवाद करना चाहते हैं. मोदी जी ही हमारे देश के प्रधानमंत्री बने रहें."
ठहरने का उचित इंतजाम
संजीव कुमार को भीड़ को मैनेज करने का तरीका अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा, "व्यवस्था बहुत अच्छी है. 1 से 2 लाख की भीड़ है. कुंभ को लेकर राज्य सरकार की ओर से सभी व्यवस्था है. यहां खान-पान से लेकर ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है."
भीड़ को किया अच्छे से मैनेज
गिरिराज सक्सेना ने बताया कि इससे बड़ा आयोजन हमने अपने जीवन में कभी नहीं देखा था. लोगों की भीड़ को अच्छे से मैनेज किया गया है. इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. पीएम मोदी ने यहां पर पवित्र स्नान किया. वह देश के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हैं. (रिपोर्ट- आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी श्रद्धालुओं ने कुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, जमकर खोल दी पाक की पोल-पट्टी