Jhansi News: लव मैरिज की तो दामाद को कार में किया किडनैप, चूहे मार दवा पिला दी, पत्थर से बांधकर नदी में फेंका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2635627

Jhansi News: लव मैरिज की तो दामाद को कार में किया किडनैप, चूहे मार दवा पिला दी, पत्थर से बांधकर नदी में फेंका

Jhansi Latest News: झांसी में प्रेम विवाह करने वाले एक शख्स के साथ ससुरालवालों की यातनाओं की दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है. इसमें उसे तरह तरह से परेशान कर जान लेने की कोशिश भी की गई.

jhansi police

झांसी में लव मैरिज करने वाले युवक को उसके ससुराल वाले कार में डालकर चिरगांव के जंगल में ले गए, और उसकी बेरहमी से पिटाई की है। फिर मारपीट के बाद उसे चूहे मारने वाली दवा भी पिला दी। मोबाइल तोड़कर फेंक दिया। युवक को पत्थर से बांधकर नदी में फेंकने जा रहे थे, तभी वह आरोपियों के चंगुल से छूटकर भागा आया। घटना 4 फरवरी रात की बताई जा रही है। मामले की शिकायत युवक के परिजनों ने पुलिस अफसर से की है। थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

 दरअसल झांसी के पुलिया नंबर नौ निवासी प्रियांशु परिहार का कॉलेज में पढ़ाई के दौरान एक युवती से प्रेम संबंध हो गए थे। प्रियांशु ने 13 मई 2024 को मुस्कान नाम की लडकी से कोर्ट मैरिज कर ली थी। लेकिन ससुराली पत्नी पर भी लगातार उससे संबंध तोड़कर कहीं और शादी कराने का दबाव बना रहे थे। मंगलवार रात को पत्नी आवास-विकास में रहने वाले रिश्तेदार के यहां गई थी। वहां से प्रियांशु मुस्कान को दवा देकर रात करीब 10 बजे बाइक से लौट रहा था। तभी रास्ते में चार-पांच लोगों ने उसे घेर लिया और कार में डालकर चिरगांव जंगल में ले गए।

वहां लडकी के परिवार के लोगों ने प्रियांशु की बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसे चूहे मारने वाली दवा भी पिला दी। फिर युवक को पत्थर से बांधकर नदी में फेंकने जा रहे थे, बेहोश समझकर जैसे ही वे लोग पत्थर की तलाश में निकले तभी वह बचकर भाग आया। गांव पहुंचकर ग्रामीणों के मोबाइल से डॉयल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में पहुंचाया। मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। मुस्कान ने बताया कि उसके भाई और पिता ने प्रियांशु को अगवा करके उसकी पिटाई की है।

सीओ ट्रैफिक स्नेहा तिवारी ने बताया कि सीपरी बाजार नंदनपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति को उनके ही कुछ रिश्तेदारों ने उनके साथ मारपीट की है। मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है। तहरीर जो मिली है उसकी जांच करके अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना सीपरी बाजार से की जा रही है.

Trending news