Bareilly News: बरेली मांझा फैक्ट्री में ब्लास्ट, मालिक और कारीगर के चीथड़े उड़े
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2635554

Bareilly News: बरेली मांझा फैक्ट्री में ब्लास्ट, मालिक और कारीगर के चीथड़े उड़े

Bareilly Blast News: बरेली के मांझा फैक्ट्री में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में फैक्ट्री के मालिक समेत एक कारीगर की मौत की खबर है. हादसे की वजह का पता लगाने में पुलिस जुटी है.

बरेली माझा फैक्ट्री में धमाका

Bareilly Manjha Factory Blast News: यूपी के बरेली जिले में शुक्रवार को मांझा बनाने की फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. इसमें फैक्ट्री मालिक और कारीगर के चीथड़े उड़ गए. बताया जाता है कि मांझा बनाने के लिए ये कारीगर गंधक और पोटाश को मिलाने का काम रहे थे, तभी दोनों विस्फोटक पदार्थों में जोरदार धमाका हो गया. धमाके के दौरान आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई. धमाके में फैक्ट्री मालिक की भी मौके पर हुई मौत हो गई. ये फैक्ट्री घनी आबादी में चल रही थी. मांझा फैक्ट्री के सरताज समेत कुछ कारीगर घायल भी हो गए है. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी उस दौरान उसकी मौत हो गई. हादसे में मालिक समेत तीन लोगों की मौत हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फैक्ट्री में रात के वक्त कई कारीगर थे, लेकिन कुछ मजदूर सुबह चले गए थे. हादसे के वक्त वहां चार से पांच लोग थे. तभी ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थों में मिश्रण के कारण विस्फोट हो गया. धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके तक गूंज सुनाई दी. आसपास के मकान भी थर्रा गए. कुछ लोग तो भूकंप के कारण घर से भागे, फिर पता चला कि  ये धमाका मांझा के कारखाने में हुआ है. मुस्लिम बहुल बाकरगंज में बड़े पैमाने पर पतंग का मांझा बनाने का काम होता है.

आठ साल पहले भी हुआ था हादसा
दरअसल इससे पहले भी यहां आठ साल पहले ऐसा घटना हुई थी. ये फैक्ट्री घनी आबादी में चल रही थी. जहां अतीक रजा खां का मकान है वहां मकान के पिछले हिस्से में मांझा बनाने का काम चल रहा था. तभी अचानक ये बड़ा हादसा हो गया.

मौके पर पहुंची पुलिस 
हादसे की खबर आस के लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची घायलों को अस्पतास में भर्ती करवाया. जिन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि इस हादसे में इस सिलेंडर फटने की भी बात भी सामने आई है. मांझा बनाने के लिए उसके ऊपर एक मिश्रण लगाया जाता है. इसे मांझे के ऊपर चढ़ाया जाता है. इस प्रक्रिया के दौरान यह हादसा हो गया.

और भी पढ़े: Bareilly Blast Video: मालिक का हाथ कटकर दूर गिरा, कारीगर के भी उड़े चीथड़े, देखें बरेली की मांझा फैक्ट्री ब्लास्ट का वीडियो

Trending news