Noida School Bomb Threat: जैसे ही पैरेंट्स के पास पहुंचा स्कूल को बम से उड़ाने का मेल, सबकी अटकी सांसें और भागे स्कूल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2635431

Noida School Bomb Threat: जैसे ही पैरेंट्स के पास पहुंचा स्कूल को बम से उड़ाने का मेल, सबकी अटकी सांसें और भागे स्कूल

Noida School Bomb Threat: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. उस धमकी के बाद से ही पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ चुका है. 

noida news

NCR School Bomb Hoax: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.  नोएडा के सेक्टर 168 शिव नादर स्कूल को मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी मिलने के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने पेरेंट्स को मेल भेजकर कैंपस बंद कर दिया है. स्कूल पहुंचे बच्चों को भी वापस भेज दिया गया है. मौके पर पुलिस टीम और डॉग स्क्वाड पहुंच गया.  मौके पर पुलिस टीम और डॉग स्क्वॉड ने सघन तलाशी अभियान चला रहा है.

शिव नादर स्कूल को धमकी भरा मैसेज
नोएडा के सेक्टर-168 स्थित शिव नादर स्कूल को आज सुबह स्कूल खोले जाने के बाद मैनेजमेंट को एक मैसेज मिला.  यह मैसेज ई-मेल से आया था. इस मेल में बम होने की सूचना दी गई.  स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने सभी बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया गया है. वहीं बम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कमिश्नरेट पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. 

बहुत ही अलग टाइप का मेल-डीसीपी राम बदन 
सीसीटीवी और क्लासेज को सेंसटाइज किया जा रहा है. ये स्कूल एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र में बना है.  डीसीपी राम बदन ने बताया कि 8:15 बजे उनके पास स्कूल की कॉल आई थी. कॉल आने के बाद मौके पर डीसीपी एडीसीपी एसीपी स्पेक्टर और बम दस्तावेज टीम भी मौके पर पहुंच गई थी. डीसीपी राम बदन ने बताया कि जो इससे पहले मेल आई थी या मेल बहुत ही अलग टाइप की है फिर भी टीम द्वारा गहनता से जांच की जा रही है. साइबर टीम को लगा दिया गया है. साइबर टीम का कहना है कि जल्दी इसकी आईपी एड्रेस का हम जांच कर लेंगे और जो भी शरारती तत्व होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ईमेल आईडी जो मिला है वह साउथ इंडियन लैंग्वेज में था. डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया, "शिव नादर स्कूल में बम की सूचना मिली थी। हमने यहां पहुंचकर चेकिंग की है, कुछ नहीं मिला है। यह एक गलत सूचना थी। जांच की जा रही है.

बता दें कि बुधवार को भी चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इस मामले में एक स्कूल के नौवीं के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्कूल न जाने के लिए छात्र ने गूगल की मदद से स्कूलों के ईमेल आईडी निकाले और कंटेंट कॉपी कर मेल भेजा था.

Trending news