UP Police Constable Recruitement : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की 10 फरवरी से होने वाली दौड़ परीक्षा (शारीरिक दक्षता परीक्षा) में सेंधमारी को रोकने के लिए उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. दौड़ परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक समेत दो बार चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा.
Trending Photos
UP Police Constable Recruitement : उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) 10 फरवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले दोहरी जांच से गुजरना होगा, जिसमें बायोमेट्रिक चेकिंग भी शामिल होगी.
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बताया कि शारीरिक परीक्षा 12 पीएसी वाहिनियों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में करीब 1.20 लाख अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं, जबकि दूसरे चरण में 40,000 और अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 10 फरवरी को अपलोड किए जाएंगे.
किन शहरों में होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा
यह परीक्षा अलीगढ़, कानपुर, झांसी, मुरादाबाद, फतेहपुर, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, आजमगढ़ और मीरजापुर स्थित पीएसी वाहिनियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी तरह की अनियमितता न हो.
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज
अभ्यर्थियों को अपने वैध पहचान पत्र जैसे ई-आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और मूल आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा.
पुलिस भर्ती बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे और नियमों का सख्ती से पालन करें.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं (UP Latest News) हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : दौड़ में एक इंच का भी हेरफेर न होगा, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के पैरों में स्पेशल आइडी, CCTV से निगरानी
ये भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में फेल, फर्जी एडमिट कार्ड बनवा फिजिकल टेस्ट में सेंध लगाने आई महिला गिरफ्तार