व्यवस्था एकदम बढ़िया कोई दिक्कत नहीं, पढ़ें- क्या कहते हैं महाकुंभ में आए श्रद्धालु
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2645767

व्यवस्था एकदम बढ़िया कोई दिक्कत नहीं, पढ़ें- क्या कहते हैं महाकुंभ में आए श्रद्धालु

Mahakumbh Mela में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. डुबकी लगाने के बाद कई श्रद्धालुओं ने खुलकर बातचीत की. कई श्रद्धालुओं ने बताया कि मां गंगा के जल में डुबकी लागकर खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं. वहीं कई श्रद्धालुओं ने प्रशासन की तैयारियों को लेकर खुशी जाहिर की.

व्यवस्था एकदम बढ़िया कोई दिक्कत नहीं, पढ़ें- क्या कहते हैं महाकुंभ में आए श्रद्धालु

Mahakumbh Mela में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. कई श्रद्धालुओं ने बातचीत में कहा कि वे मां गंगा में स्नान करके खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं. कई श्रद्धालुओं ने प्रशासन की तैयारियों पर खुशी भी जाहिर की. कहा कि प्रशासन की तैयारी इतनी अच्छी है कि हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई.

तैयारियों पर खुशई जाहिर की

जयपुर से आईं मुरली ने प्रशासन की तैयारियों पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि हम इतनी दूर से आए हैं, लेकिन हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई. हमें संगम में स्नान करके बहुत अच्छा लगा. प्रशासन ने अच्छी तैयारी की है. किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं हो रही है.

 हो रही है आनंद की अनुभूति

जयपुर की ही प्रेमलता ने बताया कि हमें यहां पर आकर आनंद की अनुभूति हो रही है. प्रशासन ने ऐसी तैयारी की है कि हमें अभी तक किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई है. हमें यहां पर आकर आनंद की अनुभूति हो रही है. यह हमारे लिए अद्भुत अनुभव है, जिसे हम नहीं भूल पाएंगे. पहले की तुलना में अब यहां पर भीड़ काफी कम हो गई है.

श्रद्धालु हैं खुश

प्रेमलता ने कहा, "पहले मेरे जेहन में यहां आने को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे कि मैं यहां आऊं या नहीं, क्योंकि यहां पर भीड़ भी बहुत थी. इसके अलावा, हमें यहां पर आने के लिए टिकट भी नहीं मिल रहा था. लेकिन, हमें जैसे ही टिकट मिला, तो हमने यहां पर आने में किसी भी प्रकार की देरी नहीं की. मैं कहूंगी कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें यहां आने का मौका मिला."

यहां आकर मिली है प्रसन्नता

कोलकाता से आए श्रीकांत ने भी महाकुंभ को लेकर अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि मुझे यहां पर आकर बहुत खुशी मिली. यहां की व्यवस्था अच्छी रही. हमने स्नान कर बहुत अच्छा लगा. पहले भीड़ ज्यादा थी, लेकिन अब भीड़ कम हो गई है. अब किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है.

नहीं हुई है कोई दिक्कत

लखीमपुर के ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि हम यहां पर बस से आए हैं. हमारे साथ कुल 40 लोग आए हैं. हमें रास्ते में भी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई और न ही यहां पर आने के बाद हुई. उन्होंने बताया कि अभी भीड़ कम है. इस वजह से हमें कोई खास दिक्कत नहीं हुई. अंत में, मैं यही कहना चाहूंगा कि हर-हर महादेव. (रिपोर्ट- आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-इस वीकेंड प्रयागराज महाकुंभ के लिए पैक कर लें बैग, 3 दिन चलेंगी 2 हजार अतिरिक्त बस

Trending news