Basant Panchami Snan 2025: महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर यूपी सरकार अलर्ट है. इस संबंध में मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी सभागार में बैठक कर अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए. जानिए बसंत पंचमी स्नान को लेकर सीएम के बड़े फैसले क्या हैं?
Trending Photos
Basant Panchami Snan 2025: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़ से हादसा हो गया था, जिसकी वजह से बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर योगी सरकार सतर्क है. जिन वजहों से हादसा हुआ था, उन्हें दूर करने में योगी सरकार जुटी हुई है. जिसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी सभागार में बैठक की. फिर अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. ऐसे में बसंत पंचमी स्नान को लेकर सीएम ने कई बड़े दिशा-निर्देश दिए हैं. जानिए
ये हैं सीएम के बड़े आदेश
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग के क्षेत्र को बढ़ाया जाए.
ट्रैफिक व्यवस्था के संचालन का जिम्मा एसपी स्तर के अफसर संभालें.
पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार करें. जरूरत पड़ने पर किसानों की जमीन लेकर पार्किंग बनाएं.
कहीं भी भीड़ एक-दूसरे को क्रॉस करते न दिखे, अधिकारी कंट्रोल रूम से निगाह रखें.
किसी भी तरह का कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं है, इसका अधिकारी विशेष ध्यान रखें.
बसों को तिरक्षा न खड़ी करें. परिवहन विभाग इसका ध्यान रखें.
संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए.
पांटून पुलों को सही तरीके से संचालित किया जाए. विशेष टीम तैनात रहे.
प्रेशर पॉइंट्स पर अनुभवी अफसर खुद जिम्मा संभालें.
महाकुंभ में बदलाव लागू
किसी को भी महाकुंभ में वीआईपी एंट्री नहीं है. सभी तरह के वीवीआईपी पास रद्द किए जा चुके हैं. मेला क्षेत्र में किसी भी तरह की गाड़ी की एंट्री नहीं है. प्रयागराज में गाड़ियों की एंट्री प्रतिबंधित है. प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज, प्रयाग, रामबाग स्टेशन में एकल दिशा एंट्री व्यवस्था लागू की गई है. कुंभ संभालने वाले अधिकारियों समेत कई अनुभवी अफसरों की ड्यूटी लगी हुई है. यहां प्रयागराज में लाखों की तादाद में श्रद्धालु जुटेंगे. सरकार का फोकस श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में बसंत पंचमी के दिन जरूर करें इन चीजों का दान, स्नान के समय इस मंत्र से मिलेगा अमृत पान जैसा पुण्य