Maharaja Suheldev's birth anniversary: आज महाराजा सुहेलदेव की जयंती यूपी में मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी 14 फरवरी को उनके स्मारक का लोकार्पण करेंगे. आइए जानते हैं इस वीर योद्धा के बारे में....
Trending Photos
Maharaja Suheldev: यूपी के बहराइच जिले में चित्तौरा झील तट पर करीब 45 करोड़ की लागत से महाराजा सुहेलदेव स्मारक का निर्माण कराया गया है. इसमें महाराजा सुहेलदेव की 40 फीट ऊंची कांस्य की प्रतिमा लगाई गई है. इसका लोकार्पण 14 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. स्मारक स्थल को संवारने का काम अंतिम चरण में है. यूपी में आज उनकी जयंती मनाई जा रही है.
ओपी राजभर ने मनाई सुहेलदेव की जयंती
महाराजा सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ केक काटकर सुहेलदेव की जयंती मनाई. इस मौके पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब देश में राजाओं को हराते हुए विदेशी आक्रमणकारी आगे बढ़ रहे थे तब महाराजा सुहेलदेव ने बहराइच में उन आक्रांताओं को मार कर दफन कर दिया था. इतिहासकारों ने अभी तक यह बात छुपाई, लेकिन जब हमें जानकारी हुई तब हमने उसका प्रचार किया और सही सम्मान दिलाया.आज हम सब देश भर में हर्षोल्लाह के साथ उनकी जयंती मना रहे हैं. राजभर और पासी जाति के लोग उन्हें अपना वंशज मानते हैं. पूर्वांचल के कई जिलों में इनका अच्छा खासा प्रभाव है. बीजेपी और हिंदूवादी संगठन सुहेलदेव को हिंदू राजा के तौर पर चित्रित करते हैं.
कौन थे महाराजा सुहेलदेव? महाराजा सुहेलदेव 11वीं सदी में श्रावस्ती के राजा थे, जिन्होंने महमूद गजनवी के भांजे गाज़ी सैयद सालार मसूद को बहराइच के युद्ध में पराजित किया था. यह युद्ध 1034 में हुआ था, जब सुहेलदेव ने मसूद की सेना को हराया और मसूद को मार डाला.सुहेलदेव की विरासत आज भी उत्तर प्रदेश में जीवित है, जहां उन्हें एक महान योद्धा और राजा के रूप में सम्मानित किया जाता है. उनकी याद में कई स्मारक और संस्थान बनाए गए हैं, जो उनकी विरासत को संरक्षित करने और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए काम करते हैं.
महाराजा सुहेलदेव स्मारक
बता दें कि बहराइच क्षेत्र में महाराजा सुहेलदेव ने विदेशी आक्रांताओं का मुकाबला करते हुए वीरगति प्राप्त की थी. उनकी शौर्यगाथा से पूरे देश के लोगों को परिचित कराने के लिए केंद्र सरकार ने पर्यटन स्थल के रूप में महाराजा सुहेलदेव स्मारक का निर्माण कराया है.
पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी पूरी नजर है. सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के मुताबिक 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री योगी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू है और सुरक्षा व्यवस्था का खाका भी तैयार किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने किया था वर्चुअल
शिलान्यास वर्ष 2021 में 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से चित्तौरा झील तट पर महाराजा सुहेलदेव स्मारक का शिलान्यास किया था. इस कार्यक्रम में सीएम योगी भी शामिल हुए थे. स्मारक के लिए पयागपुर राज परिवार के राजा यशवेंद्र विक्रम सिंह ने 84 बीघा भूमि सरकार को उपलब्ध कराई.
जिले में बढ़ेंगे पर्यटक
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु बहराइच आकर महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का भी भ्रमण करेंगे. वे कतर्नियाघाट और नेपाल सीमा तक भी जाएंगे। इससे आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Politics News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !