Etawah Latest News: इटावा से एक हैरार न कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आइए ज
Trending Photos
Etawah Hindi News: उत्तर प्रदेश के इटावा में बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली के लिए पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. टीम के साथ अभद्रता करते हुए आरोपितों ने सरकारी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और मोबाइल छीन लिए. हालात बिगड़ते देख बिजली विभाग के अधिकारी किसी तरह बचकर थाने पहुंचे और सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
अवैध रूप से बिजली का हो रहा था उपयोग
सैफ़ई क्षेत्र के बिहारी भटपुरा गांव में विद्युत विभाग की टीम जब बकाया वसूली और एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के प्रचार के लिए गांव में पहुंची, तो उन्हें रणवीर सिंह यादव के घर में कटिया डालकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग होते हुए मिला. टीम ने जब इस पर आपत्ति जताई और कार्रवाई करने की बात कही, तो आरोपितों ने गाली-गलौज शुरू कर दी.
टीम पर हमला
बात बढ़ने पर रणवीर सिंह यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्य उग्र हो गए. उन्होंने न केवल टीम के साथ मारपीट की, बल्कि सरकारी गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए. टीम के अधिकारियों से मोबाइल फोन छीन लिए गए और उन्हें गांव से भागने के लिए मजबूर कर दिया गया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
विद्युत विभाग के अवर अभियंता की तहरीर पर थाना पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी.