यूपी के आठ लाख कर्मचारियों की सैलरी पर संकट टला, 15 दिन की मोहलत दी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2628088

यूपी के आठ लाख कर्मचारियों की सैलरी पर संकट टला, 15 दिन की मोहलत दी

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 8 लाख सरकारी कर्मचारियों को  बड़ी राहत दी है. अब उन कर्मचारियों को भी जनवरी का वेतन दे दिया जाएगा जिन्होंने सेल्फ अप्रेजल नहीं भरा था. सेल्फ अप्रेजल भरने  के लिए 15 दिन की और मोहलत दी गई है. 

यूपी के आठ लाख कर्मचारियों की सैलरी पर संकट टला, 15 दिन की मोहलत दी

UP Gorvernment Employee News: उत्तर प्रदेश सरकार ने आठ लाख कर्मचारियों के वेतन को लेकर नया आदेश जारी किया है. पहले यह अनिवार्य किया गया था कि बिना स्व मूल्यांकन (Self Appraisal)भरे और अधिकारी से पास कराएं नहीं तो जनवरी माह का वेतन नहीं मिलेगा. लेकिन अब सरकार ने अपने फैसले में राहत देते हुए सभी कर्मचारियों को जनवरी का वेतन जारी करने का आदेश दिया है.

15 दिन का अतिरिक्त समय मिला
सरकार ने कर्मचारियों को स्व मूल्यांकन (Self Appraisal)भरने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया है. यह प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल पर पूरी करनी होगी. यदि कोई कर्मचारी तय समय में सेल्फ अप्रेजल नहीं भरता है, तो फरवरी माह का वेतन मार्च में रोक दिया जाएगा.

पहले वेतन पर लगी थी रोक
सचिवालय प्रशासन अनुभाग-5 ने 23 जनवरी को आदेश जारी कर कहा था कि समूह 'क' और 'ख' के अधिकारी और कर्मचारी अगर मानव संपदा पोर्टल पर स्व मूल्यांकन नहीं भरते तो उनका जनवरी का वेतन अगले आदेशों तक रोक दिया जाएगा.  

70% कर्मचारियों ने नहीं भरा फॉर्म
रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के लगभग 70% कर्मचारियों ने अब तक अपना स्व मूल्यांकन नहीं भरा है. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने जनवरी का वेतन जारी करने का फैसला 
लिया है और सभी कर्मचारियों से जल्द से जल्द मानव संपदा पोर्टल पर अपना सेल्फ अप्रेजल भरने के लिए कहा है.

सरकार का साफ कहना है कि यह प्रक्रिया सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है और तय समय में पूरी नहीं करने पर अगले महीने वेतन रोका जा सकता है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: दौड़ में एक इंच का भी हेरफेर न होगा, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के पैरों में स्पेशल आइडी, CCTV से निगरानी

 

Trending news