Kanpur Elevated Road: कानपुर शहर में लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन ने प्लान तैयार कर लिया है. डीएम ने भी पीडब्ल्यूडी और एनएच विभाग को जल्द डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं.
Trending Photos
Kanpur Elevated Road: कानपुर शहर को जाम मुक्त करने के लिए एक एलिवेटेड रोड और एक मॉडल रोड बनाने की तैयारी है. दोनों रोड बनने के बाद कानपुर का लगभग जाम खत्म हो जाएगा. लोक निर्माण विभाग (PWD) और एनएच दोनों विभाग के इंजीनियर डीपीआर तैयार कर रहे हैं. डीपीआर पास होने के बाद एलिवेटेड का निर्माण भी शुरू हो जाएगा.
कानपुर से जाम खत्म करने का महाप्लान तैयार
कानपुर में गोल चौराहे से रामादेवी चौराहे तक एलिवेटेड रोड प्रस्तावित है. साथ ही आईआईटी कानपुर से गोल चौराहे तक मॉडल रोड का निर्माण होना है. PWD एनएच के इंजीनियर दोनों प्रोजेक्ट के लिए प्लान तैयार करने में जुटे हैं. इसमें एलिवेटेड रोड का डीपीआर हेक्सा कंपनी तैयार कर रही है. जबकि माडल रोड के लिए 111 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
आईआईटी से रामादेवी तक एलिवेटेड रोड
आईआईटी से रामादेवी तक 21 किलोमीटर रोड जीटी रोड की मरम्मत के लिए पांच करोड़ रुपये का बजट पास हो गया है. गोल चौराहे से रामादेवी चौराहे तक एलिवेटेड रोड का डीपीआर तैयार कर रही हेक्सा कंपनी डीपीआर बनाने के लिए पांच करोड़ रुपये दे दिए गए हैं. लेकिन डिजाइन में लगातार परिवर्तन होने के कारण कंपनी डीपीआर बनाने में बाधा आ रही है. बीते दिनों जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी एनएच और कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक करके 15 दिनों में डीपीआर सौंपने के निर्देश दिए थे.
आईआईटी से गोल चौराहे तक माडल रोड
वहीं, आईआईटी से गोल चौराहे तक 111 करोड़ रुपये से माडल रोड के लिए अभी तक सीयूजीएल ने अपना प्रस्ताव नहीं दिया है. इसके कारण प्रस्ताव अभी तक नहीं भेजा गया है. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सीयूजीएल और हेक्सा कंपनी डीपीआर फाइनल करने में जुट गई हैं.
यह भी पढ़ें : दिल्ली-मुंबई को फेल करेगा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे, 12 किमी का शानदार एलिवेटेड हाईवे, हवाई सर्वे कर गडकरी भी गदगद
यह भी पढ़ें : Purvanchal Expressway: कानपुर-लखनऊ से अयोध्या तक नए फोरलेन हाईवे का ऐलान, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होगा कनेक्ट