Kanpur News: काशी-अयोध्या और हरिद्वार की तरह कानपुर गंगाघाट पर होगी भव्य आरती, हजारों भक्तों को पूरी हुई आस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2608030

Kanpur News: काशी-अयोध्या और हरिद्वार की तरह कानपुर गंगाघाट पर होगी भव्य आरती, हजारों भक्तों को पूरी हुई आस

kanpur Hindi News: काशी की तरह ही अब कानपुर में भी गंगा आरती की शुरुआत की जा चुकी है. यह स्थान न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करेगा. बल्कि कानपुर को अलग पहचान दिलाएगा. आइए जानते है किस घाट पर इसकी शुरुआत की गई है?

 

Kanpur News

Kanpur Ganga Aarti: उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी बनारस की तरह ही गंगा आरती की जाएगी. इसकी शुरुआत अटल घाट से किया जा रहा है. जो इसे काशी जैसा अलौकिक अनुभव प्रदान करेगी. शनिवार को महापौर प्रमिला पांडे, नगर आयुक्त सुधीर कुमार और विधायक नीलिमा कटियार ने इस भव्य आरती स्थल का उद्घाटन किया. इस मौके पर अतिथियों ने मां गंगा के दर्शन, पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा आरती में भाग लिया. 

अटल घाट पर पांच भव्य और कलात्मक आरती स्टैंड स्थापित किए गए हैं, जहां प्रतिदिन मां गंगा की आरती की जाएगी. यह स्थान न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करेगा, बल्कि कानपुर को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने में भी सहायक होगा. उद्घाटन समारोह के दौरान श्रद्धालुओं ने आरती स्थल की भव्यता और वैदिक परंपरा का आनंद लिया. 

महापौर प्रमिला पांडे ने इसे कानपुर के लिए ऐतिहासिक और गौरवशाली पहल बताया. इस दौरान कहा कि गंगा किनारे स्थित यह आरती स्थल उत्कृष्ट कारीगरी और धार्मिकता का प्रतीक है. वहीं, विधायक नीलिमा कटियार ने इसे संस्कृति, भक्ति और पर्यटन का संगम बताया. 

आरती के दौरान मां गंगा के पावन तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जो दिव्य नजारा दिखाई दिया, उसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. लोग इस दृश्य को कैमरे में कैद करते नजर आए. अटल घाट का यह आरती स्थल अब कानपुर के पर्यटन और सांस्कृतिक महत्व को नई ऊंचाई देगा. 

इसे भी पढे़ं: दिल्ली में सरकारी नौकरी लगते ही बदली बीवी, कानपुर में पति संग रहने को मांगे पूरे 1 करोड़

Kanpur News: कौन हैं कानपुर के नए डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह, बागपत में बुलडोजर चलवाकर सुर्खियों में आए

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Kanpur News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

 

Trending news