पत्नी के सामने युवती के साथ कर रहा था घिनौना काम , इंजीनियर मर्डर मिसट्री का चौंकाने वाला खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2599059

पत्नी के सामने युवती के साथ कर रहा था घिनौना काम , इंजीनियर मर्डर मिसट्री का चौंकाने वाला खुलासा

Etawah News:  इटावा से एक इंजीनियर की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दोनों इंजीनियर की प्रताड़ना से तंग थीं इसलिए पत्नी और किराएदार युवती ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. 

Etawah News

Etawah News: इटावा से एक इंजीनियर की हत्या का मामला सामने आया है. वृंदावन कालोनी में रहने वाले इंजीनियर राघवेंद्र यादव से तंग आकर उसकी पत्नी और किराएदार युवती दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस की जांच के बाद पता चला कि दोनों महिलाएं राघवेंद्र की प्रताड़ना से डरी हुई थीं. पत्नी की आंखों के सामने युवती के साथ गैर संबंध बनाने के बावजूद पत्नी बर्दाश्त कर चुप थी क्योंकि युवती ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. 

दोनों ने मुंह दबाकर उसकी हत्या को हादसे का रूप दे दिया था और प्लास्टिक की चारपाई में नीचे से आग लगा दी थी. इस वजह से इंजीनियर के कमर से नीचे का हिस्सा ही जला था। पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हेड इंजरी बताई गई है और सिर पर किसी वजनदार चीज से प्रहार किया गया था जिसकी उसकी मौत हो गई थी. 

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया
प्रशांत प्रिंस यादव ने रविवार को मां किरन यादव और वर्षा यादव दोनों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने किरन यादव को गिरफ्तार कर लिया है दूसरी तरफ पुलिस वर्षा की तलाश कर रही है. प्रशांत ने बताया वर्षा अछल्दा वाले पुराने मकान में रहती थी और उसके पिता के साथ संबंध थे.
उसने बताया कि पिता ने उसे तीन साल से हास्टल में रखा हुआ था. किरन से पूछताछ में पता चला कि राघवेंद्र शुक्रवार रात को उसे और वर्षा को लेकर नुमाइश के लिए घूमाने गया था उसको साजिश महसूस न हो इसलिए घर लौटने के बाद वर्षा उसके कमरे में जाकर साथ में सो गई थी. राघवेंद्र एक सिरप पीता था जिसमें उसने नशीला पदार्थ मिलाकर उसको बेहोश कर दिया. इसके बाद मुंह पर रजाई डालकर दम घोंट कर उसका गला दबा दिया. बाद में प्लास्टिक की चारपाई में आग लगा दी थी. खुद को कमरे में बंद कराने के साथ ही वर्षा को घर से भगा दिया था. एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि वर्षा की तलाश की जारी है. 

Trending news