Advertisement
trendingPhotos2599043
photoDetails1hindi

Kumbh Mela 2025: अमृत स्नान को लेकर पीएम का संदेश, जानें- सीएम योगी समेत किसने क्या कहा?

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में पहले दिन शाही स्नान यानी की अमृत स्नान के दिन अभी तक (खबर लिखे जाने तक) करीब 60 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाई. वहीं महाकुंभ को लेकर पीएम से लेकर सीएम तक ने ट्वीट कर बधाई दी है. आईए जानतें हैं किसने क्या कहा?

1/6

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं को लेकर कहा, ''भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वाले करोड़ों लोगों के लिए यह एक बहुत ही खास दिन है! महाकुंभ 2025 प्रयागराज में शुरू हो रहा है, जो आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ लाएगा. महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भाव का जश्न मनाता है.''

 

2/6

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा, ''जहां संस्कृतियों का संगम भी है, श्रद्धा और समरसता का समागम भी है. 'अनेकता में एकता' का संदेश देता महाकुम्भ-2025, प्रयागराज मानवता के कल्याण के साथ ही सनातन से साक्षात्कार करा रहा है.''

 

3/6

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने महाकुंभ के पहले स्नान यानी कि अमृत स्नान को लेकर कहा, ''भक्ति एवं अध्यात्म के महाकुम्भ का शुभारंभ... पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर तीर्थराज प्रयागराज की पुण्य भूमि पर आज विश्व के सबसे विशाल समागम 'महाकुम्भ' का शुभारंभ हुआ. महाकुम्भ के माध्यम से देश-विदेश से श्रद्धालुओं को भारत की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना के दर्शन होंगे. कुम्भ में पधारे समस्त श्रद्धालुओं को प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं. आप सभी श्रद्धालुओं पर मां गंगा की कृपा बरसे, समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हों, यही कामना है.''

 

4/6

महाकुंभ को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ''तीर्थराज प्रयाग में भारतीय संस्कृति की पुरातन आस्था व समृद्धि के प्रतीक महाकुम्भ के प्रारंभ पर सभी भक्तजनों को असीम शुभकामनाएं. प्रयागराज में आयोजित यह भव्य आयोजन भारत की उत्सवधार्मिता, एकता व समृद्धि का पर्याय है. मैं आप सभी से इस उत्सव में भागीदारी के लिए अनुरोध करता हूं.''

 

5/6

वहीं महाकुंभ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @MahaKumbh_2025 से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आने का अनुरोध किया जा रहा है. हैंडल से कहा गया है, ''आप भी पधारिये प्रयागराज, इस अविस्मरणीय आयोजन के साक्षी बनिये.''

6/6

आपको बता दें कि तीर्थराज प्रयाग में महाकुम्भ-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ है. लाखों श्रद्धालुओं ने संगम के पावन तट पर एक साथ आस्था की डुबकी लगाई और विश्व को मानव कल्याण के साथ-साथ एकता का भी संदेश दिया है. यह कुंभ 'अनेकता में एकता' का संदेश दे रहा है. सभी तस्वीरें @MahaKumbh_2025 से ली गई है जो कि महाकुंभ का आधिकारिक ट्विटर हैंडल है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़