Sambhal News: संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. रथ यात्रा के दौरान वह हाथ में गदा लेकर चलते दिखे थे. वर्दी नियमों का उल्लंघन करने को लेकर उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है.
Trending Photos
Sambhal News: रथ यात्रा में गदा लेकर चलने वाले संभल के सीओ अनुज चौधरी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. वर्दी नियमों का उल्लंघन करने को लेकर उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है. पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना प्रमुख अमिताभ ठाकुर ने इसको लेकर डीजीपी से शिकायत की थी. जिसके बाद यह मामले में जांच शुरू हुई है.
नियमों के उल्लंघन को लेकर शिकायत
बता दें कि अमिताभ ठाकुर ने वर्दी नियमों और सेवा नियमावली के उल्लंघन की शिकायत समाधान पोर्टल पर की थी. डीआईजी के निर्देश पर एएसपी श्रीश चंद्र ने मामले की जांच शुरू की है. अमिताभ ठाकुर का कहना है कि सीओ अनुज चौधरी ने ड्यूटी के समय धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेते दिखे हैं. इसमें धार्मिक जुलूस से संबंधित गदा उठाकर पुजारी को देने से लेकर भजन गाने तक कई काम शामिल हैं. ये सारे काम पुलिस वर्दी में किए जा रहे हैं.
नोटिस जारी
अमिताभ ठाकुर ने आगे कि कि, यूपी सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम 3 और 4 और डीजीपी के 6 अक्टूबर 2014 को जारी वर्दी धारण को लेकर सर्कुलर का उल्लंघन बताया. मामले में एएसपी श्रीश चंद्र ने आख्या तैयार की. जानकारी के मुताबिक अनुज चौधरी को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भी जारी किया गया हैं. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गोविंदानंद सरस्वती किष्किंधा से संभल रथयात्रा लाए थे. इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीओ अनुज चौधरी के पास थी. इस दौरान गोविंदानंद सरस्वती ने सीओ को रथ से निकालकर हनुमान की गदा थमा दी. अनुज चौधरी इस गदा को हाथ में लेकर रथयात्रा के आगे चलते नजर आए. जब रथ यात्रा मंदिर पहुंची तो वह गदा लेकर मंदिर के बाहर ही रहे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें - संभल की खुदाई में निकला एक और प्राचीन कुआं, शहर का 58वां तीर्थ, डीएम और नगरपालिका भी हैरान
यह भी पढ़ें - संभल जामा मस्जिद के हरि मंदिर कुएं की पूजा नहीं होगी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से क्यों लगा झटका