झांसी के मॉल में बंदर ने घंटों तक मचाया हाहाकार, किसी के बाल नोंचे तो किसी को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2596915

झांसी के मॉल में बंदर ने घंटों तक मचाया हाहाकार, किसी के बाल नोंचे तो किसी को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

Jhansi Latest News: झांसी के सिटी कार्ट मॉल एक बंदर घुस गया और उछल-कूद करता रहा. इस दौरान
एक लड़की के ऊपर बंदर के बैठ गया. एक घंटे तक उसने मॉल में जमकर उत्पात मचाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 
  

Jhansi News

Jhansi Hindi News/ABDUL SATTAR: यूपी के झांसी के मऊरानीपुर कस्बे के सिटी कार्ट मॉल में एक अनोखी घटना ने सबको हैरान कर दिया. अचानक एक बंदर मॉल में घुस गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई. खासकर, एक लड़की पर बंदर ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं, बंदर बार-बार उसी पर कूदता रहा, जिससे लड़की जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. 

एक घंटे तक मचाया उत्पात
बंदर को काबू में करने की कई कोशिशें की गईं. वहां मौजूद लोगों ने ब्लैंकेट डालकर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बंदर उछल-कूद करता रहा और किसी के हाथ नहीं आया. करीब एक घंटे तक उसने मॉल में जमकर उत्पात मचाया. इस घटना के दौरान मॉल में मौजूद लोगों ने बंदर की हरकतों का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो झांसी में चर्चा का विषय बन गया है.

वन विभाग की टीम पहुंची 
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बंदर वहां से भाग चुका था. फिलहाल, वन विभाग इस बंदर को पकड़ने के लिए अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है. 

लोगों में दहशत 
इस घटना ने मॉल में मौजूद लोगों को कुछ देर के लिए डरा दिया, लेकिन बाद में यह घटना उनके लिए मनोरंजन का विषय भी बन गई. मॉल प्रबंधन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सतर्कता बरतने का आश्वासन दिया है. 

इसे भी पढे़ंं: Jhansi News: गरीबों की सब्जियों पर बुलडोजर चलाने वाला बर्खास्त, झांसी नगर आयुक्त ने की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP Newsऔर Jhansi Breaking News in Hindi  सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

 

 

Trending news