Mahakumbh 2025: "आओ कुंभ नहाओ" यह नारा दिया है महंत राजलक्ष्मी मंडा ने..जो महाकुंभ के प्रचार प्रसार के लिए 2000 किलोमीटर लंबी बुलेट की यात्रा पर निकली हैं. 9 जनवरी को शुरू हुई उनकी ये यात्रा 32 जिलों से होते हुए 20 जनवरी को महाकुंभ पहुंच रही है. महंत राजलक्ष्मी मंडा देशभर में 'बुलेट रानी' के नाम से भी मशहूर हैं.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए देशभर में "बुलेट रानी" के नाम से मशहूर महंत राजलक्ष्मी पांडा ने 2000 किलोमीटर लंबी बुलेट यात्रा शुरू की है. "आओ कुंभ नहाओ" के नारे के साथ यह यात्रा 9 जनवरी को भदोही के सुंदरवन द्वादश ज्योतिर्लिंग संगम क्षेत्र से शुरू हुई और 20 जनवरी को प्रयागराज में समाप्त होगी. इस यात्रा में महंत के साथ 35 लोगों की टीम भी शामिल है.
महाकुंभ का संदेश
महंत राजलक्ष्मी का मानना है कि महाकुंभ सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन धर्म की संस्कृति और आध्यात्मिकता का पर्व है. वह कहती हैं, "महाकुंभ जीवन को पवित्र करने और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग दिखाने वाला उत्सव है. हमारा उद्देश्य इस पर्व के महत्व को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है."
12 दिनों में 32 जिलों की यात्रा
यह यात्रा उत्तर प्रदेश के वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, मथुरा, कानपुर और चित्रकूट जैसे 32 जिलों से गुजरते हुए दिल्ली से भी गुजरेगी. हर जगह महंत और उनकी टीम का भव्य स्वागत हो रहा है. इस यात्रा का लक्ष्य महाकुंभ में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित करना है.
'बुलेट रानी' का जज्बा
महंत राजलक्ष्मी पांडा का जज्बा पहले भी चर्चा में रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का नेतृत्व दिलाने के लिए पूरे देश में बुलेट यात्रा की थी. इस बार उनका मिशन महाकुंभ के महत्व को लोगों तक पहुंचाना है.
"आओ कुंभ नहाओ"
महंत राजलक्ष्मी का संदेश साफ है, "महाकुंभ मोक्ष और पवित्रता का पर्व है. हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति इसमें भाग लेकर अपने जीवन को धन्य करे."
13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ महाकुंभ भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है. महंत राजलक्ष्मी का यह प्रयास इस पर्व की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाने की एक प्रेरणादायक पहल है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में धर्मसंसद का ऐलान, सनातन बोर्ड-नागा फोर्स जैसे इन बड़े मुद्दों पर फैसला लेंगे धर्माचार्य
ये भी पढ़ें : गंगास्नान में दिखा अखिलेश का नया अवतार, 51 साल की उम्र में गजब की बॉडी, जॉगिंग-साइकिलिंग का है जुनून