Sahibabad News: साहिबाबाद के एक बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह में हंगामा हुआ. जब दूल्हा मंच पर आया, तो वह बार-बार वॉश रूम जाने का बहाना बना रहा था. जब दुल्हन के परिवार ने दूल्हे का पीछा किया तो कुछ एसा हुआ की इसके बाद शादी के कार्यक्रम में हंगामा मच गया और दुल्हन पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया.
Trending Photos
Sahibabad News: साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में उस समय हंगामा मच गया, जब दूल्हे ने शादी के दौरान नशा करना शुरू कर दिया. दुल्हन की शादी गांधी नगर के युवक से तय हुई थी. दुल्हन के परिवार ने शादी के लिए बैंक्वेट हॉल बुक किया था, जिसमें लगभग 450 लोगों के खाने-पीने का इंतजाम किया गया था और 2 लाख 50 हजार रुपये खर्च किए थे. शादी की सभी रस्में धूमधाम से चल रही थीं, लेकिन जयमाला के दौरान दूल्हे का व्यवहार अजीब सा लगने लगा.
जयमाला की रस्म पूरी करने के बाद ही मंच से गायब
दुल्हन की मां ने बताया कि जब दूल्हा जयमाला की रस्म पूरी करने के बाद मंच से गायब हो गया, तो परिवार ने उसे तलाशना शुरू किया. जब उसे ढूंढा गया, तो वह अपने दोस्तों के साथ मंच के पीछे छिपा हुआ था और नशे की गोलियां खा रहा था. यह देखकर दुल्हन के परिवार को शक हुआ और उन्हें यह महसूस हुआ कि दूल्हा वॉश रूम में जाकर नशा कर रहा था. इसके बाद जब दूल्हे से इस बारे में पूछा गया, तो वह बार-बार वॉश रूम जाने का बहाना बनाने लगा.
दुल्हन के परिवार के साथ हाथापाई
दुल्हन के परिवार ने उसका पीछा किया और जब वह वॉश रूम में नशा कर रहा था, तो इस पर शादी के समारोह में हंगामा हो गया. दुल्हन पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया और दूल्हे के साथ उसकी दहेज की मांग को लेकर भी विवाद हुआ. दूल्हे और उसके परिवार ने दुल्हन के परिवार के साथ हाथापाई की. इस घटना के बाद दुल्हन के परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दूल्हा, उसके भाई, बहन और चाचा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की.
दहेज के रूप में मांगे 10 लाख रुपये
दुल्हन के परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि दूल्हा पक्ष ने शादी के दौरान दहेज के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की थी. दुल्हन की मां ने बताया कि उन्होंने शादी के लिए 15 लाख रुपये उधार लिए थे और अब इस पूरे मामले से मानसिक रूप से परेशान हैं. वह और उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशान हैं.
यह भी पढ़ें : नमो भारत की लाइव लोकेशन-स्पीड ट्रैक कर सकेंगे यात्री, NCRTC ने लांच किया नया फीचर
यह भी पढ़ें : DL Rules in UP: नोएडा गाजियाबाद समेत वेस्ट यूपी के इन शहरों में घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस, 58 सेवाएं देगा RTO
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Ghaziabad Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!