Ghaziabad School Closed: मेरठ-गाजियाबाद के स्कूल बंद, विंटर वेकेशन से पहले छात्रों की मौज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2577763

Ghaziabad School Closed: मेरठ-गाजियाबाद के स्कूल बंद, विंटर वेकेशन से पहले छात्रों की मौज

Ghaziabad School Closed: छात्रों के लिए ये खबर अच्छी हो सकती है कि उनके स्कूल तीन दिन के लिए बंद है. यानी नए साल से पहले ही छुट्टी मिल गई हैं. गाजियाबाद में डीएम ने लगातार बारिश के चलते आठवीं तक के स्कूल तीन दिन बंद रखने का आदेश दिया है. 

 

 Ghaziabad News

Ghaziabad School Closed due to Rain: यूपी में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शुक्रवार से हो रही बारिश से तो लोग कंपकंपाने पर मजबूर है. इसी को देखते हुए गाजियाबाद में भारी वर्षा की आशंका की वजह से स्कूल को बंद करने का निर्देश दे दिया गया है. गाजियाबाद जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए हैं. वहीं कक्षा नौं से ऊपर की सभी कक्षाएं सुबह 9 बजे से संचालित होंगी. जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किए गए. इस आदेश के मुताबिक सभी स्कूल 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे. मेरठ में ठंड के चलते शनिवार को नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई है.

गाजियाबाद के स्कूल तीन दिन के लिए बंद रहेंगे

यह आदेश आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के साथ ही परिषदीय स्कूलों पर भी समान रूप से लागू होगा. शुक्रवार को दिन भर रुक रुककर होती रही बारिश के ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भारी बारिश के साथ तेज ओले भी पड़ सकते हैं.

किस कक्षा के छात्रों के लिए आदेश

ये आदेश केवल कक्षा 1 से 8 के छात्रों के लिए है. गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्ड से संबद्धता प्राप्त समस्त विद्यालय दिनांक 28 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024 तक बंद रहेंगे. जबकि कक्षा 9वीं या इससे ऊपर की क्लासेज सुबह 9 बजे से पूर्व संचालित नहीं की जा सकेंगी. मौसम विभाग ने बदलते मौसम को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया था, जिसमें तेज हवाओं के साथ ओला गिरने का भी अलर्ट है. शनिवार को भी बूंदबांदी हो रही है और 28 दिसंबर को पूरे दिन दिल्ली एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होती रही.

कब से विंटर वैकेशन
उत्तर प्रदेश में पिछले साल 8वीं तक के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा दिसंबर माह में की गई थी, और स्कूल 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी 2024 तक बंद रहे थे. इस साल भी संभावना जताई जा रही है कि 31 दिसंबर से उत्तर प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो सकते हैं.  इस संबंध में जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी किए जा सकते हैं.

UP Weather Alert: बांदा, चित्रकूट समेत यूपी के 50 जिलों में बारिश और कहीं पड़ेंगे ओले, नए साल तक कंपकंपी वाली ठंड के लिए रहें तैयार

 

Trending news