Noida News: नोएडा में 25 सालों के भूमि अधिग्रहण का सच सामने आएगा, गांवों की 1-1 इंच जमीन के सर्वे से मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2554429

Noida News: नोएडा में 25 सालों के भूमि अधिग्रहण का सच सामने आएगा, गांवों की 1-1 इंच जमीन के सर्वे से मचा हड़कंप

Noida Authority News In Hindi: किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए नोएडा प्राधिकरण ने गांव-गांव सर्वे शुरू किया है. जमीन का चिह्नांकन हो रहा है. प्राधिकरण के खाते में  अधिसूचित क्षेत्र से जमीन आ सकती है.

Noida Authority

Land Survey In Noida, नोएडा: किसान की जमीन का चिह्नांकन करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा गांव-गांव में सर्वे किया जा रहा है. सर्वे में इस बात का जिक्र अनिवार्य तौर पर जोड़ा जाएगा कि प्राधिकरण ने अब तक किन किसानों का किस खसरा नंबर पर कितनी जमीन अधिग्रहित की है. इन जमीनों पर किसान का मुआवजा कितना बनता है और किस-किस दिया. यदि निस्तारण न हुआ हो तो इसके पीछे की वजह क्या रहा है. भूमि की वास्तविक स्थिति कैसी है. सर्वे में स्पष्ट हो जाएगा कि कितने किसानों का काम प्राधिकरण को पूरा करना है. अधिसूचित क्षेत्र से प्राधिकरण के खाते में निस्तारण के बाद कितनी जमीन आ सकती है. 

किसानों को क्या होगा फायदा
ध्यान देने वाली बात ये है कि अब पूरी तरह से किसानों के हित को लेकर नोएडा प्राधिकरण प्रतिबद्ध है इसके लिए किसानों के लिए गांव-गांव विनियमितिकरण कर जनसंख्या निस्तरण, पांच प्रतिशत विकसित भूखंड से लेकर कोर्ट के आदेश पर पांच फीसदी मुआवजा देने का फैसला किया है. ये तो किसानों के हित की बात हुई लेकिन इसके उलटकुछ तथा कथित लोग प्राधिकरण की जगह डेवलपर को जमीन दिलावाने में लगे हैं. इस वजह से नियोजित शहर बेढब हो रहा है. 

इन गांवों में शुरू हुआ जमीन सर्वे का काम 
इस गंभीर मामले में प्राधिकरण अधिकारियों की ओर से की गई कोई कार्रवाई के दौरान इन कथित नेताओं से टकराव होता है. अब किसानों के मसलों निपटाकर प्राधिकरण अधिसूचित क्षेत्र की बाकी जमीन पर अपने हाथों में कब्जा लेगा. इसके लिए जिन गांव में काम तेज है वो गांव हैं- 
बरौला, हाजीपुर, सोहरखा
भंगेल, सलारपुर, सदरपुर
गढ़ी शहदरा, गेझा तिलपताबाद, याकूबपुर
नया गांव, बदौली, मंगरौली
गुलावली, झट्टा, सफीपुर, नंगलीवाजिदपुर

इसे भी पढे़ं: Noida Metro: व्हाट्सऐप से बुक कर सकेंगे मेट्रो टिकट.. यात्रियों के लिए गुड़ न्यूज, जानें पूरा प्रोसेस

इसे भी पढे़ं: Noida News: नोएडा-गाजियाबाद के मेट्रो यात्री परेशान, DMRC की केबल हुई चोरी तो थमी रफ्तार

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest  Greater Noida News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news