Meerut News: मेरठ में महिला एआरटीओ को ट्रक से रौंदने का प्रयास, बदमाशों का जानलेवा हमला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2568818

Meerut News: मेरठ में महिला एआरटीओ को ट्रक से रौंदने का प्रयास, बदमाशों का जानलेवा हमला

Meerut ARTO: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक ट्रक ने महिला एआरटीओ अफसर को रौंदने का प्रयास किया. इतनी ही नहीं अफसर के स्टाफ पर भी तकरीबन ढाई दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला किया. पढ़िए पूरी खबर ... 

Meerut Crime News (AI Image)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चेकिंग के दौरान महिला एआरटीओ प्रीति पांडेय पर हमला किया गया. वे अपनी टीम के साथ ओवरलोड ट्रक को रोकने की कोशिश कर रही थीं. जब ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. एआरटीओ ने ट्रक का पीछा किया. तो ड्राइवर ने गाड़ी को उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की. लगभग 2-3 किलोमीटर पीछा करने के बाद एआरटीओ और उनकी टीम ने ट्रक को रोक लिया. लेकिन ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया.

ढाई दर्जन लोगों ने की मारपीट
इस दौरान जब एआरटीओ का स्टाफ ट्रक का वीडियो बना रहा था. तब 25-30 लोग वहां पहुंचे और एआरटीओ की गाड़ी को घेर लिया. उन्होंने गाड़ी का गेट तोड़ने की कोशिश की. ड्राइवर को बाहर खींचा और लाठी-डंडों से हमला किया. महिला एआरटीओ और उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उनका मोबाइल भी छीन लिया गया. 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
यह घटना 19 दिसंबर की दोपहर मसूरी रोड पर हुई. उसी दिन शाम को एआरटीओ प्रीति पांडेय ने FIR दर्ज करवाई. पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एआरटीओ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने इंचौली के खरदौनी शेखूपुरा के पास ओवरलोड ट्रक को रोकने की कोशिश की थी. जो रॉन्ग साइड से आ रहा था. जब ट्रक ड्राइवर ने खतरनाक तरीके से सरकारी वाहन से टक्कर मारने की कोशिश की. तो एआरटीओ की टीम ने उसका पीछा किया और लगभग 2-3 किमी बाद ट्रक को रोक लिया. ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया. 

1,88,500 रुपये का हुआ चासान
ट्रक का 1,88,500 रुपये का चालान किया गया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची. सभी आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर नईम अली समेत 6-7 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. 

दहशत में है अफसर
एआरटीओ राजेश कर्दम ने बताया कि महिला अधिकारी प्रीति पांडेय और उनकी टीम पर चेकिंग के दौरान हमला हुआ. फिलहाल 22-24 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. महिला अधिकारी प्रीति पांडेय को चोटें आई हैं और वे हादसे के बाद दहशत में हैं. इसलिए वे छुट्टी पर हैं. विभाग ने ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर हरियाणा का बताया जा रहा है.

और पढ़ें - घर में घुसा सिरफिरा प्रेमी, प्रेमिका पर दाग दी गोली, महोबा में हुई सनसनीखेज वारदात

और पढ़ें - 20 करोड़ की संपत्ति देख लड़की को फंसाया, सगाई की और शादी के पहले कर दिया कांड

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Crime News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news