Bareilly Hindi News: बरेली में एक मस्जिद के अवैध निर्माण का मामला सामने आया, जहां मस्जिद तालाब की भूमि पर पिलर खड़े कर कर लिंटर डाला गया था. आइए जानते है ये मामला कैसे सामने आया?
Trending Photos
Bareilly Latest News: बरेली के मीरगंज क्षेत्र के तिलमास गांव में अवैध निर्माण कर बनाई गई मस्जिद को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार, मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा सरकारी तालाब की जमीन पर कब्जा कर बना था. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने जांच शुरू की और मस्जिद की इंतजामिया कमेटी को नोटिस जारी किया.
नोटिस के बाद मस्जिद प्रशासन ने खुद ही अवैध निर्माण हटाना शुरू कर दिया है. मस्जिद का पिछला हिस्सा तालाब की जमीन पर पिलर खड़ा करके बढ़ाया गया था. यह जानकारी हिंदू संगठनों द्वारा प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी गई थी, जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और नाप-जोख की गई.
इसके बाद प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को गिराने का कार्य शुरू किया. मामले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी डाली गई थी, जिससे प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों की टीम सक्रिय हुई. एसडीएम तृप्ति गुप्ता, तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा, सीओ अंजनी कुमार तिवारी और एसएचओ सिद्धार्थ सिंह तोमर ने जांच की और अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया.
इसे भी पढे़ं: Bareilly News: नेताजी का 'वो वाला वीडियो', बरेली के सपा जिलाध्यक्ष का अश्लील चैट करते Video वायरल