बरांबकी में नहाने गए एक साथ पांच बच्चे नदी में डूबे, दो की मौत तीन की तालश जारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2192075

बरांबकी में नहाने गए एक साथ पांच बच्चे नदी में डूबे, दो की मौत तीन की तालश जारी

Barabanki News: बाराबंकी से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां पर नदी में नहाने आए पांच बच्चे डूब गए है. अभी तक दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए है. 

बरांबकी में नहाने गए एक साथ पांच बच्चे नदी में डूबे, दो की मौत तीन की तालश जारी

Barabanki News: बाराबंकी से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां पर नदी में नहाने आए पांच बच्चे डूब गए है. बच्चों के डूबने की खबर पाते ही पुलिस मौके पर पंहुच गई. अभी तक दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए है, बाकी तीन बच्चे अभी भी लपाता है. लपाता तीनों बच्चों को पुलिस खोजने में लगी हुई है. मौके पर पहुंचे गोताखोर लपाता तीनों बच्चों को धूढ़ने का प्रयास कर रहे है. ये दर्दनाक हादसा नदी में नहाते समय हुआ है. बताया जा रहा डूबने वालों में से दो सगे भाई थे और बाकी तीन रिश्तेदार थे.     

घटना बाराबंकी में टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिर्रा गांव की है. डूबने वाले बच्चों के नाम  नूर आलम, अहम रजा, हमजा, शाफ अहमद, अमान शामिल है. जिनमें से  शाफ अहमद व अमान का  नाक के बच्चों का शव नदी से निकाला गया है. डीएम-एसपी समेत भारी पुलिसफोर्स मौके पर पहुंची है. गोताखोरो के साथ पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.  स्थानीय ग्रामीण और मल्लाह भी नदी में बाकी बच्चों की तलाश रप रहे है.

यह भी पढ़े- Deoria News: देवरिया में बेखौफ बदमाश, सेल्स मैनेजर को घायल कर लाखों रुपये से भरा बैग लेकर भागे बदमाश

 

 

Trending news