Prayagraj news: बुधवार को होने वाले माघ मेले में बसंत पंचमी के स्नान पर्व में लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. हिन्दु धर्म के लिए यह स्नान पर्व काफी महत्वपूर्ण होता है.
Trending Photos
Prayagraj news: उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज में बुधवार को माघ मेले में बसंत पंचमी का स्नान पर्व है. हिन्दु धर्म के अनुसार इस दिन स्नान और दान का विशेष महत्व होता है. बुधवार को होने वाले इस स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इस मौके पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं.
मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आने-जाने से लेकर स्नान घाटों पर जरूरी इंतजाम किए गए हैं. गंगा और यमुना के तट पर कुल 12 स्नान घाट बनाए गए हैं. साथ ही स्नान घाटों पर महिला श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम भी बनाया गया है. स्नान घाट पर श्रद्धालुओं को गहरे जल में जाने से बचाने के लिए डीप वाटर बैरिकेडिंग की गई है. लगभग श्रद्धालु को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गई है. घाटों पर जल पुलिस के साथ ही प्रशिक्षित गोताखोर भी स्नान घाट पर तैनात किए गए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी स्नान घाटों पर मौजूद रहेंगी.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
वहीं माघ मेला क्षेत्र के सभी पांच सेक्टर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. डीआईजी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि सिविल पुलिस के अलावा पीएसी, आरएएफ, सीआरपीएफ और पैरामिलेट्री के जवान भी मेला क्षेत्र में जगह जगह पर तैनात रहेंगे. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से एटीएस के कमांडो भी भ्रमण करते हुए दिखाई देंगे. वहीं सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से भी मेला की निगरानी की जाएगी. एलआईयू और आईबी की टीमों को भी मेला क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत जरूरी इनपुट जुटाने के लिए लगाई गईं हैं. माघ मेले का चौथा स्नान पर्व है. श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए जरूरी तैयारियां की गईं हैं.