Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में हाल के आतंकी हमलों के जवाब में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ एक व्यापक अभियान छेड़ दिया है. बीते 8 दिनों में सुरक्षाबलों ने 5 सफल अभियानों में 7 आतंकियों को मार गिराया है, जिनमें 4 पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं.
Trending Photos
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में हाल के आतंकी हमलों के जवाब में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ एक व्यापक अभियान छेड़ दिया है. बीते 8 दिनों में सुरक्षाबलों ने 5 सफल अभियानों में 7 आतंकियों को मार गिराया है, जिनमें 4 पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं. इसके साथ ही, रविवार बाजार ग्रेनेड हमले का भी खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.
रविवार बाजार ग्रेनेड हमले का पर्दाफाश
श्रीनगर के रविवार बाजार में हुए ग्रेनेड हमले, जिसमें 12 नागरिक घायल हुए थे, को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में तीन स्थानीय संदिग्धों - उस्मा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान अहमद को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा आतंकी हैंडलर के निर्देश पर यह हमला किया.
आईजीपी का बयान
कश्मीर जोन के आईजीपी वीके बिरदी ने बताया कि रविवार बाजार हमले का केवल 5 दिनों में खुलासा करना एक बड़ी सफलता है. उन्होंने कहा कि श्रीनगर पुलिस ने कड़ी मेहनत कर हमले में शामिल तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से उमर पहले भी आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है और हाल ही में जेल से रिहा हुआ था.
हमले की योजना
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पैदल ही रविवार बाजार के पास सुरक्षा चौकी की ओर ग्रेनेड फेंका. यह ग्रेनेड पास के पेड़ की शाखाओं से टकरा कर भीड़भाड़ वाले इलाके में गिरा और विस्फोट हो गया, जिससे कई नागरिक घायल हो गए.
सोपोर में आतंकवाद विरोधी अभियान
उत्तरी कश्मीर के सोपोर में भी एक बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया. बारामुल्ला जिले के पानीपोरा गांव में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया, जिनमें एक विदेशी आतंकी भी शामिल था. इनके पास से 2 एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.
सुरक्षाबलों की रणनीति और सफलता
हाल के हमलों के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवाद के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने का निर्णय लिया है. बीते 8 दिनों में हुई यह पाँचवीं बड़ी कार्रवाई थी, जिसमें कुल 7 आतंकियों को ढेर किया गया है और 9 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.
आईजीपी का बयान
आईजीपी बिरदी ने बताया कि स्थानीय लोगों को पहले सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया और उसके बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया. छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हुई. इसके बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया.
जवाबी रणनीति
सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ छेड़ी गई यह जवाबी रणनीति सफल रही है. हाल के आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है, जिससे आतंकियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफलता मिल रही है.