Love Story: शादीशुदा डॉक्टर का नर्स पर आया दिल, सालों से साथ जीने-मरने की खा रहे थे कसमें, सोशल मीडिया ने खोल दी पोल, फिर...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2628769

Love Story: शादीशुदा डॉक्टर का नर्स पर आया दिल, सालों से साथ जीने-मरने की खा रहे थे कसमें, सोशल मीडिया ने खोल दी पोल, फिर...

Amazing Love Story: सिरोही जिले से एक चौंकाने वाला खबर सामने आया है. जहां एक डॉक्टर और ANM (सहायक नर्स मिडवाइफ) के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार सिरोही के चिकित्सा विभाग में कार्यरत एक डॉक्टर और ANM के बीच पिछले कुछ सालों से प्यार संबंध चल रहा था. 

 

Amazing Love Story

Amazing Love Story: राजस्थान के सिरोही जिले से एक चौंकाने वाला खबर सामने आया है. कहते हैं जब किसी से प्यार हो तो कितना भी छुपा लो वो छुपता नहीं, एक ना एक दिन सच लोगों के सामने आ ही जाता है. ऐसा ही एक मामला सिरोही से सामने आया है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: पहले CISF जवान के घर में घुसकर बिखेरा सामान, फिर बच्चे पर पड़ी नजर

जहां एक डॉक्टर और ANM के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ. यह रिश्ता केवल ऑफिस तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल चैट के जरिए ये हर किसी तक पहुंच गया.

क्या था पूरा मामला 

मिली जानकारी के अनुसार सिरोही के चिकित्सा विभाग में कार्यरत एक डॉक्टर और ANM के बीच पिछले कुछ सालों से प्यार संबंध चल रहा था. दोनों शादीशुदा होने के बाद भी एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए और यह रिश्ता धीरे-धीरे बढ़ता चला गया. डॉक्टर चिकित्सा विभाग में बड़े पद पर हैं. ANM के प्यार में इस कदर डूब गए कि उन्होंने अपने अधिकार तक उसे सौंप दिए.

प्यार में पागल डॉक्टर ने ANM को इतनी छूट दे दी कि वह अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी तय करने लगी. जैसे कि ट्रांसफर और छुट्टियों के फैसले भी वही तय करने लगी. धीरे-धीरे यह चर्चा पूरे विभाग में फैलने लगी, लेकिन असली भूचाल तब आया जब उनकी निजी बातचीत सोशल मीडिया पर लीक हो गई.

सोशल मीडिया पर दोनों के बीच के चैट वायरल

जानकारी के अनुसार डॉक्टर और ANM की व्हाट्सऐप चैट किसी और व्यक्ति के हाथों लग गई. इन चैट्स में दोनों के बीच प्यार भरी बातें थीं. यहां तक कि डॉक्टर ने  चैट में ANM से हॉट फोटो की भी डिमांड की थी और ANM ने उसके डिमांड को भी किया. ये चैट्स तेजी से वायरल होने लगीं और देखते ही देखते विभाग के साथ-साथ पूरे शहर में फैल गई.

चैट्स लीक होने के बाद डॉक्टर और ANM दोनों की मुश्किलें बढ़ गई. विभागीय अधिकारी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि डिजिटल युग में कोई भी चीज पूरी तरह से छुपी नहीं रह सकती है.

Trending news