जोधपुर बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के मामले में आया ये बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2628584

जोधपुर बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के मामले में आया ये बड़ा अपडेट

राजस्थान के जोधपुर बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्या के मामले में घटना के 90 दिन बाद पुलिस ने अपनी ओर से आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. आरोप पत्र में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को ही माना गया. 

Rajasthan Crime

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्या के मामले में आखिरकार घटना के 90 दिन बाद पुलिस ने अपनी ओर से आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. पुलिस ने 103, 309 और BNS की अन्य धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया है.  

अनुसंधान अधिकारी सुनील के पवार के अनुसार, इस मामले में 90 दिन पूरे होने के बाद आरोप पत्र पेश किया गया है. आरोप पत्र में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को ही माना गया. साथ में ही सह आरोपी के रूप में आबिद जो की गुलामुद्दीन की पत्नी है उसको भी रखा गया. इसके अलावा पुलिस के अनुसंधान में अभी तक अन्य कोई आरोपी शामिल नहीं है. 

पुलिस के अनुसार, जो प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया की लूट के इरादे से हत्या की गई थी और गुलामुद्दीन आदतन अपराधी प्रवृत्ति का था नशे के द्वारा लोगों को लूटने का काम वह पहले भी कर चुका था. ऐसे में लूट के इरादे से अनीता को अपने घर बुलाया लेकिन उसके पास ज्यादा गहने नहीं थे. नशे की ओवरडोज होने की वजह से अनीता बेहोश हो गई. ऐसे में गुलामुद्दीन ने उसको धारदार हथियार से 6 टुकड़ों में काटकर अनीता के शव को अपने ही घर के सामने गड्ढा खोदकर दफन कर दिया. 

ताकि इसका राज बाहर नहीं आए लेकिन गुनाह कभी छुपता नहीं है और यह गुनाह भी सामने आ गया गुलामुद्दीन की पत्नी ने पुलिस के सामने पूरा राज फास कर दिया. इसके बाद गुलामुद्दीन जोधपुर से मुंबई तक फरार रहा लेकिन कानून की गिरफ्त से बचने के लिए प्रयास भी रहा पुलिस ने महज 8 दिन में ही गुलामुद्दीन को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भिजवा दिया.  

परिवार भी लंबे समय तक आंदोलन करता रहा कि इस मामले में निष्पक्ष अनुसंधान हो और सीबीआई की जांच हो सरकार ने सीबीआई जांच का भरोसा दिलाने पर 20 नवंबर को अनीता चौधरी के शव को अंतिम संस्कार किया गया. 

परिवार सीबीआई से जांच को लेकर भी राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर कर यह मांग कर रहा है. राज्य सरकार ने भी सीबीआई को इस मामले के अनुशंसा कर रखी है. इस बीच में घटना के 90 दिन पर पुलिस ने अपना आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है. 

Trending news