Rajasthan Politics: दिल्ली चुनाव में राजस्थान के दिग्गजों ने झोंकी ताकत, CM के साथ-साथ प्रचार मैदान में उतरे ये धुरंधर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2628530

Rajasthan Politics: दिल्ली चुनाव में राजस्थान के दिग्गजों ने झोंकी ताकत, CM के साथ-साथ प्रचार मैदान में उतरे ये धुरंधर

Rajasthan Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान में एक दिन का समय बचा है. ऐसे में बीजेपी ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राजस्थान से भी बीजेपी नेता दिल्ली चुनाव प्रचार में ताल ठोके हुए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतना बीजेपी के लिए इस बार प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है.

 

Rajasthan Politics

Rajasthan Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान में एक दिन का समय बचा है. ऐसे में बीजेपी ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राजस्थान से भी बीजेपी नेता दिल्ली चुनाव प्रचार में ताल ठोके हुए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी तथा प्रदेश बीजेपी नेता जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Kishangarh Dumping Yard: सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट है राजस्थान का मालदीव

दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतना बीजेपी के लिए इस बार प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है. इसके लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. स्थानीय नेताओं के आलावा दूसरे प्रदेशों से भी नेता प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं और प्रचार कर रहे हैं. राजस्थान से भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उनकी पूरी टीम सभाएं कर रही है. 

वहीं प्रदेश बीजेपी में अध्यक्ष मदन राठौड़ और उनकी टीम के नेता भी प्रचार में जुटे हुए हैं. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी आज नई दिल्ली पहुंची और त्रिनगर, त्रिलोकपुरी और राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दिल्ली में त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तिलक राम गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए. 

ताकि मिल जुलकर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो. हम सब जानते हैं कि दिल्ली चुनाव महत्वपूर्ण हैं. दिल्ली की जनता को प्रताड़ित किया गया. मूलभूत सुविधाएं नहीं है. निवर्तमान विधायक वादा करके गए लेकिन काम नहीं किया. आप के नेताओं ने भ्रष्टाचार किया, जेल की हवा भी खाई. एक तरफ ऐसी पार्टी ऐतिहासिक बजट पेश किया. हर व्यक्ति और हर वर्ग के लिए बड़ी सौगातें दी. 

पीएम मोदी देश को विकसित भारत बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. विश्व में सर्वश्रेष्ठ होगा वह दिन दूर नहीं है. उस कड़ी में दिल्ली को जोड़ना है. राजस्थान भी डबल इंजन की सरकार की कड़ी में जुड़ गया है, लेकिन दिल्ली पिछड़ जाएगा. इसलिए इस बार दिल्ली में साफ सुथरी सरकार लेकर आए. यह तभी संभव है जब एक-एक वोटर को बीजेपी के पक्ष में मतदान करवाएं.

इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कल जनसभा को संबोधित किया. वहीं बीजेपी के प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी पिछले एक महीने से दिल्ली चुनावों में जुटे हुए हैं. सैनी स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहे हैं. 

वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य नेताओं की जनसभाओं की व्यवस्था भी संभाल रहे हैं. सैनी के अलावा भी कई अन्य नेताओं को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी गई है. अब देखना यह है कि भाजपा दिल्ली विधानसभा में सत्ता के सिंहासन पर पहुंच पाती है या नहीं.

Trending news