Rajasthan Politics: गोविंद डोटासरा के बजट वाले बयान पर जोगाराम पटेल का पलटवार, बोले-उनका काम केवल आरोप लगाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2628674

Rajasthan Politics: गोविंद डोटासरा के बजट वाले बयान पर जोगाराम पटेल का पलटवार, बोले-उनका काम केवल आरोप लगाना

Rajasthan Politics: संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल जोधपुर प्रवास पर रहे. उन्होंने बजट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके पास केवल नुक्ता चीनी के अलावा कोई काम नहीं है.

 

Rajasthan Politics

Rajasthan Politics: राजस्थान के जोधपुर जिले में संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई करने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली अब दूर नहीं है. निश्चित रूप से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: पहले CISF जवान के घर में घुसकर बिखेरा सामान, फिर बच्चे पर पड़ी नजर

जो लोग कहते थे और जो सोने के महल बना चुके हैं, उन लोगों की जांच होगी. कांग्रेस तो दिल्ली में दूर तक नजर नहीं आती, लेकिन केजरीवाल ने जो भव्य महल बनाए हैं. अब सरकार बदलने के बाद उनकी जांच होगी. 

दिल्ली पढ़े लिखे लोगों की राजधानी है और देश की राजधानी को विश्व पटल पर नंबर-1 बनाने के लिए प्रदेश में भाजपा की सरकार बननी बहुत आवश्यक है. इसके बगैर विश्व मानचित्र पर कल्पना नहीं हो सकती है. इसीलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. 

उन्होंने बजट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके पास केवल नुक्ता चीनी के अलावा कोई काम नहीं है. हमारा बजट शानदार रहा देश के प्रधानमंत्री ने जो विजन दिखाया है, उसमें गरीब युवा महिला किसान माध्यम वर्गी को लाभान्वित किया गया है. 

ऐसे में यह बजट सभी को ध्यान में रखकर बनाया गया, जो सराहना करने योग्य है उसके बावजूद भी विपक्ष का काम केवल आरोप लगाना है और वे शुरू से ही आरोप लगाते रहे हैं. इसके अलावा उनके पास कोई काम नहीं है.

Trending news