Jodhpur News: माली समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन, 21 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2628685

Jodhpur News: माली समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन, 21 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

Jodhpur News: जोधपुर जिले में रविवार को माली समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 21 जोड़े विवाह बंधन में बंधे और कार्यक्रम में हजारों महिलाओं-पुरुषों की भीड़ मौजूद रही. 

 

Jodhpur News

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर जिले में माली समाज की ओर से रविवार को जोधपुर रुपावतो बेरा तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल 21 जोड़े विवाह बंधन में बंधे और कार्यक्रम में हजारों महिलाओं-पुरुषों की भीड़ मौजूद रही. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: गोविंद डोटासरा के बजट वाले बयान पर जोगाराम पटेल का पलटवार

माली समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में लोगों ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया तथा कार्यक्रम में हजारों महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया. इसके साथ ही समाज की ओर से विवाह सम्मेलन में सभी 21 बेटियों को उपहार स्वरूप दैनिक दिनचर्या के उपयोग में आने वाली वस्तुएं भी प्रदान की गई. 

इस दौरान सामूहिक विवाह सम्मेलन में दिनभर किसी मेले सरीखा माहौल बना रहा. सवेरे 9 बजे सभी दूल्हों की बारातों के आगमन के साथ ही दोपहर तक यहां हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ के चलते माहौल मेले जैसा बन गया. समाज की ओर से करीब 800 लोगों को व्यवस्थाओं में लगाए जाने के साथ ही सूरसागर थाना पुलिस जाप्ते के साथ दिनभर मौजूद रही. 

इस मौके पर नेमीचंद गहलोत, कल्याण सिंह कच्छावा, मुकेश पवार, जेठू सिंह कच्छावा, हेमंत गहलोत, मनोहर लाल गहलोत, बालू राम गहलोत, घेवर सिंह कच्छावा, इंद्र सिंह सोलंकी, प्रदीप नेमीचंद गहलोत, उमेश सिंह सांखला, हेमंत सिंह, अरविंद गहलोत, राजेश गहलोत उपस्थित रहे.

साथ ही परजई गहलोत, घेवर लाल गहलोत, प्रकाश गहलोत, रामपुरा छवरलाल गहलोत के साथ ही माली समाज के कई गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. वहीं कस्बे के दूसरे समाजों ने भी माली समाज के इस आयोजन की जमकर सराहना की है.

महिलाओं ने पहनी विशेष पोशाक

सामूहिक विवाह समारोह के दौरान देखने को मिला कि माली समाज से जुड़े महिला पदाधिकारी भी विशेष पोशाक में उपस्थित हुई हैं. जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान सभी नवविवाहित दुल्हनों को सजाने से लेकर मंडप तक ले जाने तक की व्यवस्था को संभाला और विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. 

माली समाज उत्थान सेवा समिति की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के 21 जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन में प्रवेश किया और माली समाज की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन में दांपत्य सूत्र में बंधने वाली सभी बेटियों को बधाई दी.

Trending news