Churu Crime News: राजस्थान के चूरू जिले के तारानगर में सड़क बनाने का काम कर रहे व्यक्ति ने पास के मकान में रह रही 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को हवस का शिकार बनाया. पुलिस ने पीड़ित के भांजे की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
Rajasthan News: चुरू जिले के तारानगर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. 65 वर्षीय महिला के घर के पास में काम कर रहे व्यक्ति ने उससे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है पीड़ित बुजुर्ग महिला शहरी क्षेत्र में मकान में अकेली रहती है जो बाल विधवा मानसिक कमजोर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कमरे में ले जाकर जबरदस्ती किया दुष्कर्म
घटना को लेकर तारानगर थाने में पीड़ित बुजुर्ग महिला के 45 वर्षीय भांजे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित महिला के भांजे ने दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि वह तारानगर के शहरी क्षेत्र में रहता है. शहर में ही उसकी मौसी जो की 65 वर्षीय वृद्ध महिला है जो की अकेली रहती है. आरोप लगाया गया है कि उसकी मौसी बदहवास अवस्था में उसके पास आई और बोली कि मेरे घर पर खेमचंद आया. जो की मोहल्ले में सड़क बन रही थी वहां काम करता है, जिसने मेरे को कमरे में पटक कर, जबरदस्ती बलात्कार किया और फिर वहां से भाग गया.
मामले की जांच में जुटी तारानगर पुलिस
घटना को लेकर तारानगर थाना अधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया है कि बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. FSL टीम को मौके पर बुला कर साक्ष्य लिए जा रहे है. आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें चूरू की एक और अहम खबर
Churu News: एसबीआई बैंक का ATM उखाड़ कर ले गए चोर
चूरू के बीदासर में अज्ञात चोरों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को निशाना बनाया. अज्ञात चोर सांडवा थाना क्षेत्र के गांव कातर छोटी मे देर रात को एसबीआई बैक का एटीएम उखाड़ कर ले गए. थानाधिकारी करतारसिंह ने बताया कि एटीएम तोड़ने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली. वहीं, एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. शाखा प्रबंधक का कहना है कि शादियों का सीजन और शनिवार-रविवार की छुट्टियों को देखते हुए कल ही एटीएम में 30 लाख रुपए लोड किए गए थे. घटना के समय एटीएम में कितनी राशि थी यह जांच के बाद ही पता चलेगा.
रिपोर्टर- नवरतन प्रजापत
ये भी पढ़ें- 'थप्पड़-चप्पल मारो... कब तक करोगे पुलिस का इंतजार', छात्राओं से बोले राज्यपाल बागडे
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!