Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम मेले में बनाया गया शेल्टर, एक साथ रुक सकते हैं 700 से अधिक यात्री
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2654445

Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम मेले में बनाया गया शेल्टर, एक साथ रुक सकते हैं 700 से अधिक यात्री

Khatu Shyam Ji: राजस्थान के खाटू श्याम मेले की तैयारियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए.साथ यात्रियों की सुविधा के लिए मेला शेल्टर बनाया गया है, जिसमें 500 से 800 तक यात्री एक साथ रुक सकते हैं. 

Khatu Shyam Ji (खाटू श्याम जी)

Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले के रींगस रेलवे स्टेशन पर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने खाटूश्यामजी मेले को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था और रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए.

रेलवे डीआरएम विकास पुरवार ने बताया कि आगामी 28 फरवरी से 11 मार्च के बीच आयोजित होने वाले खाटू श्याम मेले को लेकर स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर विचार विमर्श किए गए.

इसी के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षण करने आई टीम के द्वारा यात्रियों सुविधाओं का रिव्यू करते हुए एक्शन प्लान बनाया गया है, जो 28 फरवरी से पहले क्रियान्वित कर दिया जाएगा.

अबकी बार यात्रियों की सुविधा के लिए मेला शेल्टर बनाया गया है, जिसमें 500 से 800 तक यात्री एक साथ रुक सकते हैं, जिनको टिकट मुहैया करवाने की व्यवस्था भी रहेगी. गौरतलब है कि रेलवे अधिकारियों के द्वारा यात्रियों का प्रवेश-निकास सहित प्लेटफॉर्म पर आवागमन की व्यवस्थाएं भी देखी क्योंकि हाल ही में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेलवे प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. 

इस दौरान प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर ज्योति कुमार सतिजा, सीनियर डीएससी सहरीश सिद्दकी, एडीआरएम संजीव दिक्षित, असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा, जीआरपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार शर्मा, रींगस उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार, तहसीलदार विवेक कटारिया, स्टेशन अधीक्षक नारायण वर्मा, जीआरपी सीइओ नरेंद्र कुमार, रींगस पुलिस उपाधीक्षक संजय बोथरा, जीआरपी थानाधिकारी हरबेंद्र सिंह, आरपीएफ थानाधिकारी किशन सिंह निठारवाल सहित रेलवे के अनेक अधिकारी मौजूद रहे. 

 कहा जा रहा है इस बार बाबा श्याम के दर्शन के लिए करीब 50 लाख से अधिक लोग आएंगे. ऐसे में भीड़ कंट्रोल करने के लिए चारण मैदान, लखदातार मेला ग्राउंड और मंदिर परिसर में लंबी-लंबी जिगजैग लाइनें बनाई गई हैं, जिससे लोगों को परेशानी ना हो.  

Trending news