Karauli News: राजस्थान के करौली के सपोटरा उपखंड के करणपुर कस्बा क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां स्कूली छात्रों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन छात्र घायल हो गए.
Trending Photos
Rajasthan News: करौली के सपोटरा उपखंड के करणपुर कस्बा क्षेत्र में स्कूली छात्रों से भरा एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए, जबकि एक छात्रा की मौत हो गई. आरोप है कि टेंपो को एक स्कूली छात्र ही चला रहा था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. करणपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही कैला देवी डीएसपी मीना मीणा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा घटनाक्रम की जानकारी ली.
एक छात्रा की मौत, आधा दर्जन छात्र घायल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डंगरिया गांव से स्कूली छात्र और छात्रा एक टेंपो में बैठकर करणपुर जा रहे थे. टेंपो में डेढ़ दर्जन से अधिक स्कूली छात्र-छात्रा सवार थे. आरोप है कि इस दौरान टेंपो को एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र चला रहा था. टेंपो जैसे ही डंगरिया गांव की घाटी में पहुंचा, अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे टेंपो सवार आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए. घायलों को विभिन्न साधनों के माध्यम से करणपुर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद शिवानी बैरवा पुत्री रामोतार बैरवा उम्र 12 साल निवासी डंगरिया को मृत घोषित कर दिया. मृतक छात्रा पांचवी कक्षा में पढ़ती थी. शेष छात्र-छात्राओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो छात्रों को गंभीर अवस्था में करौली रेफर किया है.
घटना की जानकारी मिलते ही कैला देवी डीएसपी मीना मीणा और करणपुर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा पोस्टमार्टम के बाद मृत बालिका का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. छात्रा की मां की ओर से थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इस दौरान मृतक छात्रा के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. करणपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- 'थप्पड़-चप्पल मारो... कब तक करोगे पुलिस का इंतजार', छात्राओं से बोले राज्यपाल बागडे
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!