Jaipur News: हनुमानगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर ऑल इंडिया एससी-एसटी एंड माइनॉरिटी ब्रदरहुड कमेटी ने सवाल उठाए. 6 क्विंटल 30 किलो डोडा चूरा बरामदगी का स्थान बदलने का आरोप. असली दोषियों को बचाने की आशंका! सीबीआई जांच की मांग तेज, पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में.
Trending Photos
Rajasthan News: हनुमानगढ़ जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. ऑल इंडिया एससी-एसटी एंड माइनॉरिटी ब्रदरहुड कमेटी ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. इस संबंध में कमेटी ने पिंकसिटी प्रेस क्लब में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर पुलिस की निष्पक्षता पर संदेह जताया.
कमेटी अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ के संगरिया थाना पुलिस ने हरिपुरा की ढाणी 3 डीएनजी रोही में कार्रवाई कर दो खेतों से 6 क्विंटल 30 किलो डोडा चूरा बरामद किया था. इसके अलावा, पुलिस ने आरोपी रामू बावरी के घर से करीब 30 लाख रुपये नकद भी जब्त किए. हालांकि, बड़ी कार्रवाई के बावजूद रामू बावरी फरार हो गया, और अब तक पुलिस के हाथ नहीं आया है.
src="https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/web-stories/rajasthani-f..." width="333">
मामले में विवाद तब गहराया जब पुलिस ने पहले बरामदगी का स्थान रामू बावरी के खेत को बताया, लेकिन बाद में इसे महावीर प्रसाद मेघवाल के खेत से बरामद होना बताया. इस बदलाव पर कमेटी ने सवाल उठाते हुए पुलिस की मंशा पर संदेह जताया. महावीर प्रसाद मेघवाल ने भी खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि पुलिस ने उसे झूठा फंसाने की कोशिश की है और असली दोषियों को बचाया जा रहा है.
कमेटी ने मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कर असली दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही, हनुमानगढ़ में लगातार बढ़ रहे मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर कड़ा रुख अपनाने की जरूरत बताई है.
ये भी पढ़ें- Jaipur News: कार से रोकी बाइक, दिनदहाड़े बदमाशों ने 23 लाख पर किया हाथ साफ
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Reported By- एवज पांचाल