जोधपुर में 8वीं के बच्चों के बीच क्रिकेट मैच के दौरान झगड़ा, स्टंप से मारा, इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2622029

जोधपुर में 8वीं के बच्चों के बीच क्रिकेट मैच के दौरान झगड़ा, स्टंप से मारा, इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत

Jaipur News: जोधपुर के मानसरोवर कॉलोनी में क्रिकेट खेलते समय बच्चों के झगड़े ने भयावह रूप ले लिया. तीन लड़कों ने मौलिक दवे को स्टंप से बेरहमी से पीटा, जिससे सिर में गंभीर चोट लगी. अस्पताल में इलाज के दौरान मौलिक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मौलिक दवे

Rajasthan News: शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी में क्रिकेट खेलते समय बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया. 25 जनवरी की शाम को खेल के दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि तीन बच्चों ने मिलकर अपने साथी मौलिक दवे को बेरहमी से पीट दिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि हमलावर लड़कों ने मौलिक पर क्रिकेट के स्टंप से हमला किया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं.

झगड़े ने लिया खतरनाक रूप
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, खेल के दौरान दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई. इसी दौरान तीन लड़कों ने मिलकर मौलिक दवे पर हमला कर दिया. गुस्से में उन्होंने मौलिक को क्रिकेट स्टंप से मारना शुरू कर दिया. वार इतने तेज थे कि मौलिक मौके पर ही लहूलुहान हो गया. सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद हमलावर लड़के वहां से भाग निकले.

अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौलिक को अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत ऑपरेशन किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद मौलिक को बचाया नहीं जा सका. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस कर रही जांच, मुकदमा दर्ज
महामंदिर थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह देवड़ा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Jhunjhunu News: हॉस्पिटल में भर्ती मरीज का पड़ोस के मकान की छत पर मिला शव

Trending news