Alwar News: खैरथल जिले के तातारपुर थाना अंतर्गत ग्राम सुहेटा में कमरे में आग लगने से 82 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसको परिजन इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में लेकर आए.
Trending Photos
Alwar News: खैरथल जिले के तातारपुर थाना अंतर्गत ग्राम सुहेटा में कमरे में आग लगने से 82 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसको परिजन इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में लेकर आए. घायल बुजुर्ग व्यक्ति के बेटे पाल सिंह ने बताया उनके पिता बिशन सिंह उम्र 82 निवासी सुहेटा का रहने वाला है.
बिशन सिंह रात करीब 9:00 बजे वह अपने कमरे में रजाई ओढ़ कर सो रहे थे. तभी उनके पास सर्दी की वजह से आग जल रही थी. थोड़ी देर में आग की लफ्टे रजाई में लग गई. बुरी तरह से बुजुर्ग व्यक्ति जल गया. आग लगने की पता चलते ही परिजनों ने बुजुर्ग पर पानी डालकर कर आग बुझाई.
उसके बाद तुरंत जिला अस्पताल अलवर में लेकर पहुंचे. जहां पर बुजुर्ग का इलाज किया गया. बुजुर्ग पूरे शरीर से जल गया. फिलहाल उसकी अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. व्यक्ति की हालत गंभीर है. बुजुर्ग क़रीब 90 प्रतिशत झुलस गया है. डॉक्टर के मुताबिक व्यक्ति को जयपुर रेफर भी किया जा सकता है.
वहीं दूसरी घटना में राजस्थान के अलवर में उद्योग नगर थाना अंतर्गत स्थानीय औद्योगिक इकाई में काम करते समय एक फैब्रिकेशन करने वाले व्यक्ति की लिफ्ट पर काम करते समय दो मंजिल छत से गिर जाने से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के सेंथली गांव निवासी 39 वर्षीय मिठन लाल पुत्र किशोरी लाल बुधवार शाम औद्योगिक क्षेत्र स्थित पॉलीमर केमिकल कंपनी में दो मंजिला भवन पर लिफ्ट का काम कर रहा था, तभी अचानक बांस से बना हुआ पेड़ा (मचान) टूट गया. मचान टूट जाने से वह नीचे आ गिरा. जिससे गंभीर हालत में अलवर के निजी अस्पताल ले जाया गया.