Alwar News: अलवर शहर कोतवाली थाना अंतर्गत अपहरण कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक को कुछ लोगों ने पहले अपहरण किया.
Trending Photos
Alwar News: अलवर शहर कोतवाली थाना अंतर्गत अपहरण कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक को कुछ लोगों ने पहले अपहरण किया. उसके बाद उसके साथ लूटपाट करके मौके से फरार हो गए. यह घटना अलवर शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत जेल चौराहे के समीप शाम करीब 7:30 बजे घटित हुई. जहां पर कोटपूतली बहरोड जिले के बहरोड के भगवाडी के दो युवक अलवर आए थे.
इस घटना के बारे में घायल सोनू शर्मा ने बताया वह पशुओं का प्राइवेट डॉक्टर है .पीड़ित ने बताया आज वह अलवर जेल में अपने किसी मिलने वाले से मिलने के लिए आया था. तभी वापस बहरोड जाते समय इसका एक जानकार जिसका नाम वह राणु बता रहा है. उसने उसको रोक लिया. जिसके साथ 4 से 5 युवक मौजूद थे.
युवक ने दूसरे युवकों से पहले पैसे लेनदेन की कुछ मांग की. पीड़ित ने पैसे नहीं दिए तो उसके मोबाइल का लॉक खोलने की मांग की. उसके बाद पीड़ित ने खुद अपना मोबाइल गुस्से में आकर तोड़ दिया. इसी बात पर नाराज होकर उन लोगों ने पीड़ित के साथ मारपीट की. इस घटना के बारे में पीड़ित ने बताया कि उन्होंने उसके सर पर सबसे पहले कट्टे से वार किया. और उसकी गाड़ी में पटक कर 2 घंटे अलवर शहर में घूमते रहे और मारपीट करते रहे. ऐसा उसने उन लोगों पर आरोप लगाया है.ZEE राजस्थान इसकी पुष्टि नहीं करता.
घायल पीड़ित के साथ एक युवक उनके साथ था .जिसका नाम गौरव कुमार था. उन्होंने उसके साथ भी हाथापाई करके उसका मोबाइल छीन कर उसको भगा दिया. डर के मारे गौरव कुमार वहां से भाग गया. आरोपियों ने घटना करने के बाद युवक को जेल चौराहे के पास पटक कर वहां से उसकी स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना 108 एंबुलेंस को दी. जहां पर सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस के ड्राइवर बलवीर गुर्जर और EMT दुर्गेश सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे और घायल पीड़ित को अलवर के जिला अस्पताल में लेकरआए. जहां उसका इलाज किया गया. फिलहाल घायल का इलाज जारी है. जैसी रिपोर्ट पीड़ित पुलिस को देगा .