Bhilwara News: हंसते मुस्कराते शुक्रवार सुबह जयकारों के बीच यात्री अपने घर से निकले थे. प्रयागराज में महाकुम्भ में डुबकी लगाने की हसरत थी, लेकिन बीच राह में मौत काल बनकर टूट पड़ी.
Trending Photos
Bhilwara News: हंसते मुस्कराते शुक्रवार सुबह जयकारों के बीच यात्री अपने घर से निकले थे. प्रयागराज में महाकुम्भ में डुबकी लगाने की हसरत थी, लेकिन बीच राह में मौत काल बनकर टूट पड़ी. हादसा भी ऐसा भयावह हुआ कि उसकी काली छाया से समूचा बड़लियास सहम गया.
खेतों से लेकर पगडंडी पर जिस किसी ने गांव के पांच नौजवानों की दुखद मौत के बारे में सुना, स्तब्ध रह गया. परिजनों पर तो मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. कई घरों में विलाप व कुंदन के अलावा कुछ नहीं था. रिश्तेदार व पड़ोस उन्हें हरसंभव संभालने की कोशिश में जुटे थे, लेकिन आंसूओं के सैलाब के सिवाय कुछ नहीं था. इस दुख में परिजनों के साथ पूरा गांव एक साथ खड़ा नजर आया. बताया गया कि हादसे के शिकार सभी आठ युवक दोस्त थे. इनमें सात की उम्र तो तीस साल से कम थी.
दूदू के राजकीय चिकित्सालय में पुलिस ने देर रात आठों शवों का पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद विभिन्न वाहनों से शवों को भीलवाड़ा के गांवों के लिए रवाना किया गया. आज अल सुबह किशन चतुर्वेदी व रविकांत मेवाड़ा के शव गांव में पहुंचे तो गांव में कौहराम मंच गया, घरों में चीख-पुकार होने लगा, गमहिन माहौल में शव यात्रा रवाना हुए तो हर किसी की आंख नम हो गई.
हादसे का शिकार बना पलासिया निवासी शंकर (35) पुत्र नाथूलाल रंगर बडलियास निवासी लादूलाल रेगर का दामाद था. वह तीन पुत्रियों व एक पुत्र का पिता था. इसी प्रकार प्रकाश सुधार मुकुंदपुरिया व प्रमोद मेवाड़ा पलासिया निवासी हैं. रोडवेज बस का टायर फटने से हुआ हादसा.
हादसे में मारा गया दिनेश (23) पुत्र मदनलाल रेगर अविवाहित था. तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मोबाइल शॉप चलाता था. मुकेश (25) पुत्र उदयलाल रेगर छह माह पहले ही पिता बना था. वह किराणा व्यापारी था. किशन (45) पुत्र जानकीलाल चतुर्वेदी दो बच्चों का पिता था. छोटा बेटा विमंदित है. पुत्री तलाकशुदा है.
रविकांत (30) पुत्र मदन मेवाड़ा तीन बेटियों का पिता था. उसके एक बच्ची छह माह की है. वह रेलवेकर्मी था. इसी प्रकार नारायण (28) पुत्र रामेश्वरलाल बैरवा दो पुत्रियों का पिता था. निजी फाइसेंस कंपनी में कर्मी था और किराणा दुकान भी चलाता था. ये सभी पांचों मृतक बडलियास निवासी थे.